भारत की पहली स्वदेशी स्नाइपर राईफल का निर्माण

India Gets Its Own Sniper Rifle From West Bengal's Ishapore

प्रश्न-भारत में निर्मित पहली स्वदेशी स्नाइपर राईफल की मारक क्षमता कितनी है?
(a) 500 मीटर
(b) 600 मीटर
(c) 700 मीटर
(d) 800 मीटर
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 30 अगस्त, 2017 को भारत में निर्मित पहली स्वदेशी स्नाइपर राईफल को लांच किया गया।
  • इस स्नाइपर राईफल का निर्माण पश्चिम बंगाल स्थित राईफल फैक्टरी ईशापुर, भारतीय आयुध निर्माणियां, रक्षा मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा किया गया है।
  • वर्तमान समय में भारत के सैनिकों, अर्द्धसैनिक बलों एवं पुलिस आदि द्वारा जर्मन निर्मित हेक्लर एंड कोच स्नाइपर राईफल का प्रयोग किया जाता है।
  • भारत में निर्मित स्नाइपर राईफल का मूल्य 2.5 लाख रु. वजन-6.7 किलोग्राम (मैक्जीन के साथ) तथा मारक क्षमता 800 मीटर है जबकि जर्मनी निर्मित स्नाइपर राईफल का मूल्य लगभग 7.5 लाख, वजन 7.2 किग्रा. (मैक्जीन सहित) तथा मारक क्षमता-500 मीटर है।

संबंधित लिंक
http://www.ndtv.com/india-news/india-gets-its-own-sniper-rifle-from-west-bengals-ishapore-1743622
http://www.jagran.com/news/national-india-gets-its-own-sniper-rifle-from-west-bengals-ishapore-16626259.html
http://www.ndtv.com/india-news/india-gets-its-own-sniper-rifle-from-west-bengals-ishapore-1743622