भारतीय मानक ब्यूरो के नए महानिदेशक

SURINA RAJAN APPOINTED AS DIRECTOR GENERAL BUREAU OF INDIAN STANDARDS

प्रश्न-हाल ही में केंद्र सरकार ने किसे भारतीय मानक ब्यूरो (BIS) का नया महानिदेशक नियुक्त किया?
(a) एस.के. त्रिपाठी
(b) सुरीना राजन
(c) दीपक गुप्ता
(d) एन बैजेंन्द्र कुमार
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 31 अगस्त, 2017 को केंद्र सरकार ने वरिष्ठ आईएएस अधिकारी सुरीना राजन को भारतीय मानक ब्यूरो (BIS) का नया महानिदेशक नियुक्त किया।
  • वर्तमान में वह रक्षा उत्पादन विभाग (Department of Defence Production) में अतिरिक्त सचिव हैं।
  • इस पद पर वह अलका पंडा का स्थान लेंगी।

संबंधित लिंक
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=170427
http://www.governmentpolicy.in/mrs-surina-rajan-appointed-as-director-general-bureau-of-indian-standards/
http://www.babusofindia.com/2017/09/know-more-about-17-secretaries-addl.html