भारत-श्रीलंका एकदिवसीय शृंखला, 2017

india win odi series

प्रश्न-दिसंबर, 2017 में संपन्न भारत-श्रीलंका एकदिवसीय शृंखला, 2017 में किसे ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ चुना गया?
(a) कुलदीप यादव
(b) रोहित शर्मा
(c) शिखर धवन
(d) जसप्रीत बुमराह
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की एकदिवसीय शृंखला संपन्न। (10-17 दिसंबर, 2017)
  • भारत ने एकदिवसीय शृंखला 2-1 से जीती।
  • यह भारत की वनडे में लगातार आठवीं सीरीज जीत है।
  • इस एकदिवसीय शृंखला में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा थे।
  • तीसरे एकदिवसीय मैच में 3 विकट लेने वाले कुलदीप यादव को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
  • भारत के शिखर धवन को ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया।
  • दूसरे वनडे में रोहित शर्मा ने तीसरा दोहरा शतक (नाबाद 208 रन 153 गेंद) बनाया।
  • वनडे में तीन दोहरा शतक लगाने वाले रोहित शर्मा एकमात्र बल्लेबाज हैं।
  • वर्ष 2014 में रोहित शर्मा ने श्रीलंका के खिलाफ 264 रन बनाए थे।
  • दूसरे वनडे में भारत ने 100वीं बार 300 रन का आंकड़ा पार किया।
  • दूसरे वनडे में ही श्रेयस अय्यर ने अपने वनडे कैरियर का पहला अर्द्धशतक लगाया।
  • ज्ञातव्य है कि भारत श्रीलंका के खिलाफ घरेलू सरजमी पर अभी तक कोई सीरीज नहीं हारा है।

संबंधित लिंक
http://www.cricbuzz.com/cricket-news/98989/india-cricket-team-first-to-100-instances-of-300-plus-scores-stats
http://www.espncricinfo.com/series/18074/scorecard/1122728/india-vs-sri-lanka-3rd-odi/
http://www.thehindu.com/sport/cricket/sri-lanka-tour-of-india-india-vs-sri-lanka-third-odi-in-visakhapatnam/article21825915.ece