भारत-वियतनाम समझौता

प्रश्न-हाल ही में केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा भारत-वियतनाम के बीच किस क्षेत्र में सहयोग पर समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए जाने को मंजूरी प्रदान की गई?
(a) कृषि
(b) आर्थिक एवं व्यापार
(c) सूचना प्रौद्योगिकी
(d) कर अपवंचन एवं दोहरा कराधान
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 28 फरवरी, 2018 को केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा भारत और वियतनाम के बीच आर्थिक एवं व्यापार सहयोग पर समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए जाने को मंजूरी प्रदान की गई।
  • इस समझौता ज्ञापन के तहत दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय व्यापार और आर्थिक सहयोग में अधिक वृद्धि होगी।

संबंधित लिंक
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=176867
http://pib.nic.in/newsite/PrintHindiRelease.aspx?relid=70936
http://www.uniindia.com/cabinet-approves-mou-between-india-and-vietnam-on-economic-and-trade-co-operation/india/news/1153750.html
http://www.business-standard.com/article/news-cm/cabinet-approves-mou-between-india-and-vietnam-on-economic-and-trade-cooperation-118030100535_1.html