भारत-रूस समझौता

प्रश्न-हाल ही में केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा भारत और रूस के बीच किस क्षेत्र में द्विपक्षीय सहयोग हेतु समझौता-ज्ञापन को मंजूरी प्रदान की गई?
(a) सड़क यातायात एवं सड़क उद्योग क्षेत्र
(b) सामरिक रक्षा क्षेत्र
(c) दोहरा कराधान एवं कर अपवंचन
(d) सूचना प्रौद्योगिकी
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 3 अक्टूबर, 2018 को केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम (एमएसएमई) मंत्रालय के अधीन सार्वजनिक क्षेत्र उपक्रम राष्ट्रीय लघु उद्योग लिमिटेड (एनएसआईसी) और रूस के जेएससी-रूसी लघु एवं मध्यम व्यापार निगम (आरएसएमबी निगम) के बीच समझौता-ज्ञापन पर हस्ताक्षर करने को मंजूरी-प्रदान की गई।
  • इसका उद्देश्य दोनों देशों के लघु एवं मध्यम उद्यमों के बीच सहयोग को बढ़ावा देना है।
  • क्षमता निर्माण, उद्यमशीलता विकास की शुरूआत, प्रदर्शनियों के माध्यम से एक-दूसरे के बाजार में भागीदारी बढ़ाने का विषय भी समझौता-ज्ञापन के अंतर्गत शामिल है।
  • इसी दिन केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा भारत और रूस के बीच सड़क यातायात एवं सड़क उद्योग के क्षेत्र द्विपक्षीय सहयोग हेतु समझौता-ज्ञापन को मंजूरी प्रदान की गई।
  • यातायात और राजमार्ग क्षेत्र में सहयोग हेतु औपचारिक मंच स्थापित और विकसित करने की दृष्टि से सड़क यातायात एवं सड़क उद्योग के क्षेत्र में समझौता-ज्ञापन को दोनों देशों द्वारा संयुक्त रूप से तैयार किया गया और अंतिम रूप दिया गया है।
  • दोनों समझौता-ज्ञापन रूस के राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन की भारत यात्रा के दौरान हस्ताक्षरित होंगे।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक
http://pib.gov.in/PressReleseDetail.aspx?PRID=1548422
http://pib.gov.in/PressReleseDetail.aspx?PRID=1548417