पदार्पण टेस्ट मैच में शतक लगाने वाले सबसे युवा भारतीय क्रिकेटर

प्रश्न-अपने पदार्पण टेस्ट मैच में सबसे कम उम्र में शतक बनाने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर कौन हैं?
(a) सचिन तेंदुलकर
(b) पृथ्वी शॉ
(c) हनुमा बिहारी
(d) श्रेयस अय्यर
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 4 अक्टूबर, 2018 को सौराष्ट्र क्रिकेटर संघ स्टेडयम में वेस्टइंडीज के विरूद्ध खेले जा रहे टेस्ट मैच के पहले दिन अपने पदार्पण मैच में भारतीय बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ने 134 रन की शतकीय पारी खेलकर एक नया रिकॉर्ड बनाया।
  • अपने पदार्पण मैच में सबसे कम उम्र (18 वर्ष 329 दिन) में शतक बनाने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर और विश्व के चौथे सबसे युवा बल्लेबाज हैं।
  • इनसे पूर्व पदार्पण टेस्ट मैच में इनसे कम उम्र में बांग्लादेश के मोहम्मद अशरफल (17 वर्ष, 61 दिन), जिम्बावे के हैमिल्टन मस्कदजा (17 वर्ष, 245 दिन) में और पाकिस्तान के सलीम मलिक (18 वर्ष, 323 दिन) में शतक बनाया था।
  • ओवरऑल पदार्पण टेस्ट में शतक बनाने वाले वह 15वें भारतीय बल्लेबाज हैं।
  • पृथ्वी टेस्ट मैच में शतक लगाने वाले दूसरे सबसे युवा भारतीय बल्लेबाज हैं।
  • पदार्पण टेस्ट मैच में सबसे तेज शतक (99 गेदों पर 100 रन) बनाने वाले वह विश्व के तीसरे बल्लेबाज हैं।
  • इससे पूर्व पदार्पण टेस्ट मैच में भारत के शिखर धवन ने ऑस्ट्रेलिया के विरूद्ध मोहाली में वर्ष 2012-13 में मात्र 85 गेंदों में और वेस्टइंडीज के ड्वेन स्मिथ ने 93 गेंदों में शतक बनाया था।
  • पृथ्वी शॉ ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट मैच रणजी ट्रॉफी (वर्ष-2016-17) और दिलीप ट्रॉफी (वर्ष 2017) में भी अपने पदार्पण मैच में शतक लगाया था।
  • मुंबई की हैरिश शील्ड में उन्होंने 14 वर्ष की उम्र में 330 गेंदों में 85 चौकों और 5 छक्कों की मदद से 546 रन बनाया था।
  • वर्ष 2018 में पृथ्वी शॉ की कप्तानी में भारत ने अंडर-19 विश्वकप जीता था।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक
https://www.hindustantimes.com/cricket/india-vs-west-indies-1st-test-prithvi-shaw-shatters-records-with-debut-ton/story-n5KzSc9JbYbbZUVUac7FXL.html
http://www.espncricinfo.com/india/content/player/1070168.html
https://www.indiatoday.in/sports/cricket/story/ravi-shastri-india-vs-west-indies-test-cricket-prithvi-shaw-umesh-yadav-1367932-2018-10-14