भारत-यूएई भागीदारी शिखर सम्मेलन, 2018

Dubai to host India-UAE Partnership Summit

प्रश्न-30-31 अक्टूबर, 2018 के मध्य ‘भारत-यूएई भागीदारी शिखर सम्मेलन, 2018’ का आयोजन कहां किया गया?
(a)  मुंबई
(b) नई दिल्ली
(c)  अबू धाबी
(d) दुबई
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 30-31 अक्टूबर, 2018 के मध्य ‘भारत-यूएई भागीदारी शिखर सम्मेलन’ (India UAE Partnership Summit), 2018 का आयोजन दुबई में किया गया।
  • इसका उद्देश्य निवेश क्षेत्रों, परियोजनाओं, वित्त पोषण आवश्यकताओं की पहचान करना तथा महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचा, परियोजनाओं के लिए निवेश बढ़ाने में मदद करना है।
  • इस सम्मेलन के लिए फोकस क्षेत्र थे-शिक्षा और एसएमई (SME’S) में निवेश, कौशल विकास और प्लेसमेंट।





  • फोकस भारतीय राज्य थे-दिल्ली, असम, पंजाब और पश्चिम बंगाल।
  • फोकस यूएई राज्य (Emirate) शारजाह था।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक…
http://iups.ae/wp-content/uploads/programbooklet2018.pdf
https://www.business-standard.com/article/pti-stories/dubai-to-host-india-uae-partnership-summit-118091100590_1.html