अनुपम खेर

Shri Anupam Kher resigns due to his international shooting commitments

प्रश्न-31 अक्टूबर, 2018 को अनुपम खेर ने भारतीय फिल्म एवं टेलीविजन संस्थान (FTII) के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया। यह संस्थान स्थित है-
(a) नई दिल्ली
(b) कोलकाता
(c) पुणे
(d) मुंबई
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 31 अक्टूबर, 2018 को प्रसिद्ध बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर ने निजी कारणों से भारतीय फिल्म एवं टेलीविजन संस्थान (FTII) के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया।
  • गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने उन्हें 11 अक्टूबर, 2017 को एफटीटीआई का अध्यक्ष नियुक्त किया था।
  • पुणे स्थित भारतीय फिल्म एवं टेलीविजन संस्थान सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार के अधीन एक संस्थान है।





  • इसकी स्थापना वर्ष 1960 में ‘भारतीय फिल्म संस्थान’ के रूप में हुई थी, जिसे वर्ष 1971 में ‘भारतीय फिल्म और टेलीविजन संस्थान के रूप में पुनः नामकरण किया गया।
  • वर्तमान में भूपेंद्र कैथोला एफटीआईआई (FTII) के निदेशक हैं।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक…
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=184507
https://www.thehindubusinessline.com/news/anupam-kher-resigns-as-ftii-chairman/article25378710.ece