भारत में विदेशी पर्यटक के आगमन में 4 प्रतिशत की वृद्धि

प्रश्न- पर्यटन मंत्रालय के अनुसार विदेशी पर्यटक आगमन (FTA) की दृष्टि से जनवरी 2014 की अपेक्षा जनवरी 2015 में कितने प्रतिशत की वृद्धि हुई?
(a) 3%
(b) 4%
(c) 5%
(d) 6%
उत्तर-( b)
संबंधित तथ्य

  • 10 फरवरी 2015 को पर्यटन मंत्रालय ने जनवरी 2014 के दौरान विदेशी पर्यटक आगमन (Foreign Tourist Arrirals) तथा विदेशी विनिमय आय (Foreign Exchange Earnings) से संबंधित आंकड़े प्रस्तुत किए।
  • जनवरी 2014 की अपेक्षा जनवरी 2015 में एफ.टी.ए. (FTA) में 4% की वृद्धि हुई है।
  • जनवरी 2015 के दौरान 7.90 लाख विदेशी पर्यटक भारत आए। जबकि जनवरी 2014 के दौरान यह संख्या 7.59 लाख थी।
  • जनवरी 2015 के दौरान भारत आए विदेशी पर्यटकों के स्रोत के आधार पर प्रथम स्थान पर यू.एस.ए. (16.35%) द्वितीय स्थान पर यूनाइटेड किंगडम (11.82%) तथा तृतीय स्थान पर बांग्लादेश (9.29%) है।
  • इस दौरान सर्वाधिक विदेशी पर्यटकों का आगमन क्रमशः दिल्ली एयरपोर्ट (28.72%) मुंबई एयरपोर्ट (21.87%) तथा चेन्नई एयरपोर्ट (8.39%) पर हुआ।
  • विदेशी विनिमय आय (EEEs) के रूप में जनवरी 2015 में 11,529 करोड़ रुपये प्राप्त हुए, जबकि जनवरी 2014 में 11,082 करोड़ रुपये की आय हुई थी।
  • जनवरी, 2014 की अपेक्षा जनवरी 2015 में विदेशी विनिमय आय में 4% (रुपये में) की वृद्धि दर्ज की गयी।
  • जनवरी, 2015 के दौरान विदेशी विनिमय आय डॉलर के लिहाज से 1.854 अरब डॉलर रही, जबकि जनवरी 2014 में यह 1.786 अरब डालर थी।
  • जनवरी, 2014 के दौरान अमेरिकी डॉलर के लिहाज से विदेशी विनिमय आय में जनवरी 2014 की तुलना में 3.8% प्रतिशत वृद्धि पायी गयी।

संबंधित लिंक भी देखे…
http://www.businessinsider.in/Foreign-tourists-continue-to-flock-India-in-January-2015/articleshow/46188910.cms
https://www.thedollarbusiness.com/forex-earnings-increase-due-to-rise-in-tourist-arrivals/
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=115313
http://timesofindia.indiatimes.com/business/india-business/foreign-tourist-arrivals-into-india-up-4-in-january/articleshow/46189443.cms
http://www.thehindubusinessline.com/economy/foreign-tourist-arrivals-up-4-in-jan/article6878345.ece