एम. रवींद्रन

प्रश्न- निम्न में से कौन सा आई.जी.एल. का सही पूर्ण रूप है?
(a) इंटेन्स गैस लिमिटेड
(b) इंद्र गैस लिमिटेड
(c) इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड
(d) आयन ग्रैन लिमिटेड
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 9 फरवरी, 2015 को एम. रवींद्रन ने इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (Indraprastha Gas Limited) के अध्यक्ष के रूप में कार्यभार संभाला है।
  • इस पद के लिए वे के.के. गुप्ता का स्थान ग्रहण करेंगे जिन्होंने इस पद पर अपने दो वर्ष का कार्यकाल पूरा कर लिया।
  • श्री के.के. गुप्ता भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड के निदेशक (विपणन) हैं।
  • वर्तमान में श्री एम. रवींद्रन राज्य के स्वामित्व वाली गैस फर्म गेल (GAIL) इंडिया लिमिटेड के निदेशक (मानव संसाधन) के पद पर कार्यरत थे।
  • आईजीएल (IGL), गेल (GAIL) तथा भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (BPCL) तथा दिल्ली सरकार की एक संयुक्त उपक्रम वाली फर्म है।
  • इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (IGL) भारत की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में प्राकृतिक गैस तथा पाइप्ड नेचुरल गैस (पीएनजी) की एकमात्र सप्लायर है।

संबंधित लिंक भी देखे…
http://www.iglonline.net/Board.aspx
http://articles.economictimes.indiatimes.com/2015-02-09/news/58967591_1_indraprastha-gas-ltd-delhi-and-ncr-towns-piped-natural-gas
http://www.iglonline.net/AboutIGL.aspx