टाटा स्टील शतरंज टूर्नामेंट-2015

प्रश्न- 77वें टाटा स्टील शतरंज टूर्नामेंट के मास्टर्स ग्रुप का खिताब किसने जीता है?
(a) लेवान अरोनियन
(b) अनीश गिरी
(c) मैग्नस कार्लसन
(d) लिरेन डिंग
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 77वें टाटा स्टील शतरंज टूनामेंट (77th Tata Steel Chess Tournament) का आयोजन 9-25 जनवरी 2015 के बीच नीदरलैंड के शहर विज्क आन जी (Wijk Aan Zee) में संपन्न हुआ।
  • कोरस शतरंज के नाम से प्रसिद्ध इस प्रतियोगिता को वर्ष 2011 से टाटा स्टील द्वारा प्रायोजित किया जा रहा है।
  • मास्टर्स ग्रुप का खिताब नार्वे के मैग्नस कार्लसन ने 13 में से सर्वाधिक 9 अंक प्राप्त कर जीत लिया।
  • चैलेंजर्स ग्रुप का खिताब चीन के ग्रैंडमास्टर वेई यी (Wei Yi) ने 13 में से सर्वाधिक 10.5 अंक प्राप्त कर जीत लिया।
  • राउण्ड-रॉविन पद्धति में आयोजित टूर्नामेंट के दोनों ग्रुपों में 14-14 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया।
  • ध्यातव्य है कि इस बार प्रतियोगिता के दोनों ग्रुपों (मास्टर्स व चैलेंजर्स) में किसी भी भारतीय खिलाड़ी ने प्रतिभाग नहीं किया।
  • उल्लेखनीय है कि 78वें टाटा स्टील शतरंज टूर्नामेंट का आयोजन 15-31 जनवरी, 2016 के बीच विज्क आन जी में किया जायेगा।
  • ध्यातव्य है कि वर्ष 2014 में मास्टर्स ग्रुप का खिताब आर्मेनिया के लेवान अरोनियन ने जीता था।

संबंधित लिंक भी देखे…
http://www.tatasteelchess.com/news/view/id/852/c/Carlsen_wins_Tata_Steel_Chess_Tournament_2015
http://www.tatasteelchess.com/tournament/standings/year/2015/group/1
http://www.tatasteelchess.com/tournament/standings/year/2015/group/2
http://www.tatasteelchess.com/tournament/information