भारत में ब्रिक्स बैंक का पहला भागीदार बैंक

प्रश्न-हाल ही में कौन-सा बैंक ब्रिक्स बैंक (New Development Bank: NDB) के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर कर भारत में इसका पहला भागीदार बैंक बना?
(a)स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
(b)पंजाब नैशनल बैंक
(c)आईसीआईसीआई बैंक
(d)एचडीएफसी बैंक
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 5 मई, 2016 को निजी क्षेत्र के सबसे बड़े बैंक आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) ने ब्रिक्स बैंक (New Development Bank NDB) के साथ रणनीतिक भागीदारी (Strategic Partnership) के लिए समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किया।
  •  इस समझौता ज्ञापन पर आईसीआईसीआई बैंक की प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) चंदा कोचर और न्यू डेवलमेंट बैंक के अध्यक्ष के.वी. कामथ ने हस्ताक्षर किया।
  •  इसके साथ ही आईसीआईसीआई बैंक भारत में न्यू डेवलेपमेंट बैंक का पहला भागीदार बैंक बन गया।
  •  इस समझौता ज्ञापन से न्यू डेवलमेंट बैंक को भारतीय और अंतरराष्ट्रीय बाजारों में बांड जारी करने में मदद मिलेगी।
  •  दोनों बैंक भारत में धन विकास परियोजनाओं में सहयोग करेंगी।
  •  इसके अलावा दोनों बैंक ट्रेजरी जोखिम प्रबंधन/एकाउंट और कैश मैनेजमेंट तथा मानव संसाधन विकास के क्षेत्र में सहयोग करेंगे।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.ndb.int/icici-bank-signs-mou-with-new-development-bank.php#parentHorizontalTab2
http://www.icicibank.com/managed-assets/docs/about-us/2016/new-development-bank-for-business-partnership.pdf