अमेरिकी कंपनी स्पेस-एक्स ने जापानी संचार उपग्रह का प्रक्षेपण किया

प्रश्न-अमेरिकी कंपनी स्पेस-एक्स ने जापानी संचार उपग्रह जेसीसैट-14 (JCSAT-14) का प्रक्षेपण कहां से किया?
(a) केप केनेवरल एयर फोर्स स्टेशन
(b)केनेडी स्पेस सेंटर
(c) वेन्डेनबर्ग एयरफोर्स स्टेशन
(d)उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 6 मई, 2016 को अमेरिकी कंपनी स्पेस-एक्स ने फाल्कन-9 रॉकेट से जापानी संचार उपग्रह जेसीसैट-14 (JCSAT-14) का सफल प्रक्षेपण किया।
  • उपग्रह जेसीसेट-14 को फ्लोरिडा प्रांत के केप केनेवरल एयरफोर्स स्टेशन के स्पेस लांच काम्पलेक्स-40 (SLC-40) से 0521 GMT पर प्रक्षेपित किया गया।
  • 32 मिनट उड़ान के पश्चात फाल्कन-9 रॉकेट ने दूरसंचार उपग्रह जेसीसैट-14 को भू-स्थिर अंतरण कक्षा (Geostationary Transfer Orbit-GTO) में 154 डिग्री पूर्वी देशांतर पर स्थापित कर दिया।
  • 4696.2 किग्रा. वजनी जेसीसैट-14 में 26-सी बैंड (26 Band) और 18-केयू बैंड (18-Ku Band) के ट्रांसपोर्डर लगे हैं।
  • उपग्रह का जीवनकाल (Lifetime) 15 वर्ष है।
  • जेसीसैट-14, जेसीसैट-2 ए के स्थान पर कार्य करेगा।
  • यह एशिया, रूस, ओशीनिया और प्रशांत द्वीपीय देशों के लिए कवरेज प्रदान करेगा।
  • यह उपग्रह जेसीसैट-2 ए के भौगोलिक फुटप्रिंट (Footprint) का विस्तार करेगा और एशिया प्रशांत क्षेत्र के तेजी से बढ़ते बाजारों में अपनी पहुंच बढ़ायेगा।
  • ध्यातव्य है कि जापानी कंपनी स्काई परफेक्ट जेसैट (SKY Perfect JSAT) एशिया-प्रशांत क्षेत्र में अग्रणी उपग्रह आपरेटर है।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.sptvjsat.com/load_pdf.php?pTb=t_news_&pRi=554&pJe=2
https://spacexstats.com/missions/jcsat-14
http://space.skyrocket.de/doc_sdat/jcsat-14.htm
http://spaceflightnow.com/2016/05/06/falcon-9-succeeds-in-middle-of-the-night-launch/
http://sputniknews.com/science/20160506/1039164790/falcon-second-stage-delivers-satellite.html