भारत में नागर विमानन उद्योग हेतु विजन 2040

प्रश्न-वित्तीय वर्ष 2017-18 में विमानन बाजार में भारत का स्थान था-
(a) 7वां
(b) 6वां
(c) 5वां
(d) 9वां
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 15 जनवरी, 2019 को नागर विमानन मंत्रालय द्वारा ‘भारत में नागर विमानन उद्योग हेतु विजन 2040’ दस्तावेज जारी किया गया।
  • दस्तावेज के अनुसार भारत में यात्री यात्रायात वर्ष 2018 के 187 मिलियन से 6 गुना बढ़कर वर्ष 2040 में लगभग 1124 मिलियन हो जाएगा।
  • वित्तीय वर्ष 2017-18 में भारत 7वां बड़ा विमानन बाजार था।
  • अनुमान है कि वर्ष 2022 में भारत तीसरा सबसे बड़ा विमानन बाजार हो जाएगा।
  • भारत में व्यावसायिक विमानों का बेड़ा मार्च, 2018 में 622 से मार्च, 2040 में 2359 हो जाएगा।
  • वर्ष 2040 में भारत में परिचालनात्मक विमानपत्तनों की संख्या लगभग 200 हो जाएगी।
  • भातर के शीर्ष 31 शहरों में 2040 तक दो-दो विमानपत्तन होंगे जबकि दिल्ली एवं मुंबई में तीन-तीन विमानपत्तन होंगे।
  • भारत सरकार द्वारा कम यातायात वाले विमानपत्तनों की सहायता के लिए लगभग 2 बिलियन डॉलर के ‘नभ निर्माण कोष’ (NNF) की स्थापना की जाएगी।

संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.globalaviationsummit.in/documents/VISION-2040-FOR-THE-CIVIL-AVIATION-INDUSTRY-IN-INDIA.pdf
https://www.thehindu.com/business/Industry/indias-air-passenger-traffic-to-cross-a-billion-in-2040-vision-document/article26000317.ece
https://economictimes.indiatimes.com/industry/transportation/airlines-/-aviation/indias-air-passenger-traffic-to-touch-1-1-billion-in-2040-ministry-of-civil-aviation/articleshow/67541144.cms