वार्षिक शिक्षा स्थिति रिपोर्ट, (ASER) 2018

Annual Status of Education Report (ASER) 2018 ,

प्रश्न-जनवरी, 2018 में जारी ‘वार्षिक शिक्षा स्थिति रिपोर्ट (ASER), 2018 से संबंधित कौन-सा कथन सही नहीं है?
(a) यह रिपोर्ट ग्रामीण भारत में 3 से 16 वर्ष के बच्चों के स्कूल में नामांकन पर केंद्रित है।
(b) यह रिपोर्ट 5 से 16 वर्ष के बच्चों की पढ़ने एवं गणित की बुनियादी क्षमताओं पर केंद्रित है।
(c) वर्ष 2007 से अब तक 6-14 वर्ष के बच्चों के नामांकन का प्रतिशत 95% से अधिक रहा है।
(d) वर्ष 2018 में देशभर में 11-14 वर्ष के आयु वर्ग की स्कूल न जाने वाली लड़कियों का प्रशित 10% था।
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 15 जनवरी, 2019 को गैर-व्यावसायिक संस्था ‘प्रथम’ द्वारा 13वीं ‘वार्षिक शिक्षा स्थिति रिपोर्ट (ASER), 2018 जारी की गई।
  • यह रिपोर्ट ग्रामीण भारत में 3-16 वर्ष के बच्चों के स्कूल में नामांकन और 5-16 वर्ष के बच्चों की पढ़ने तथा गणित की बुनियादी क्षमताओं पर केंद्रीत है।
  • असर, 2018 रिपोर्ट हेतु ग्रामीण भारत के 596 जिलों के 15998 सरकारी विद्यालयों के 546527 बच्चों का सर्वेक्षण किया गया।
  • वर्ष 2007 से अब तक विद्यालयों में 6-14 वर्ष की आयु वर्ग के बच्चों के नामांकन का प्रतिशत 95% से अधिक रहा।
  • वर्ष 2018 में पहली बार 6-14 वर्ष आयु वर्ग के गैर-नामांकित बच्चों की संख्या 3% घटकर 2.8% हो गई।
  • वर्ष 2006 में 11-14 वर्ष आयु वर्ग की स्कूल न जाने वाली लड़कियों का प्रतिशत 10.3% था।
  • वर्ष 2018 में उक्त आयु वर्ग की स्कूल न जाने वाली लड़कियों का प्रतिशत देश भर में घटकर 4.1% हो गया।
  • वर्ष 2008 में 15-16 वर्ष आयु वर्ग की 20% से अधिक लड़कियां स्कूल में नामांकित नहीं थी जबकि वर्ष 2018 में यह घटकर 13.5% हो गया।
  • वर्ष 2018 में लगभग 30.9% बच्चे निजी विद्यालयों में नामांकित थे।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.asercentre.org/Keywords/p/337.html http://img.asercentre.org/docs/ASER%202018/Release%20Material/aser2018pressreleasehindi.pdf
https://www.hindustantimes.com/education/50-class-5-students-can-t-read-class-2-text-report/story-doRPvE9NMaFqklvP5oWiwN.html