भारत में अपराध-2016 रिपोर्ट जारी

Union Home Minister Shri Rajnath Singh releases NCRB Publication “Crime in India 2016- Statistics”

प्रश्न-30 नवंबर, 2017 को केंद्रीय गृहमंत्री ने राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (NCRB) द्वारा प्रकाशित ‘भारत में अपराध 2016’ नामक रिपोर्ट जारी की। इसके अनुसार वर्ष 2016 में हत्या के सबसे अधिक मामले किस राज्य में हुए?
(a) बिहार
(b) उत्तर प्रदेश
(c) मध्य प्रदेश
(d) राजस्थान
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 30 नवंबर, 2017 को केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (NCRB) द्वारा प्रकाशित ‘भारत में अपराध (Crime in India)-2016’ नामक रिपोर्ट जारी की।
  • पहली बार 19 मेट्रोपोलिटन शहरों (2 लाख से अधिक की जनसंख्या) के लिए भी ‘हिंसक अपराधों’, महिलाओं के विरुद्ध अपराधों’,‘बच्चों के विरुद्ध अपराधों’, ‘जुवेनाइल अपराधों’ (Juveniles in Conflict with lew), ‘एस/एसटी के विरुद्ध अपराधों’, ‘साइबर अपराधों’, ‘वरिष्ठ नागरिकों के विरुद्ध अपराधों’ और पुलिस और न्यायालय द्वारा निस्तारित किए गए मामलों पर अध्यायों को रिपोर्ट में शामिल किया गया है।
  • इसके अलावा, ‘खोये व्यक्तियों और बच्चों’ पर एक नया अध्याय शामिल किया गया हैं।
  • इसके साथ ही पहली बार केंद्रीय सशस्त्र बलों/केंद्रीय पुलिस बलों द्वारा जब्त किए गए हथियारों, आयुधों, ड्रग्स और मुद्राओं के आंकड़े भी रिपोर्ट में शामिल किए गए हैं।
  • विगत तीन वर्षों से देश में हत्या के मामलों में गिरावट आई है।
  • वर्ष 2015-16 में हत्या के मामलों में 5.2 प्रतिशत की कमी हुई।
  • हत्या के मामले वर्ष 2015 के 32,127 से घटकर वर्ष 2016 में 30,450 हो गए।
  • महिलाओं के विरुद्ध अपराध में वर्ष 2016 में (3,38,954) वर्ष 2014 (3,39,457) की तुलना में मामूली कमी हुई है जबकि वर्ष 2015 (3,29,243) की तुलना में मामूली वृद्धि हुई है।
  • इस रिपोर्ट के अनुसार राज्यों की दृष्टि से देश में कुल आईपीसी अपराध का 9.5 प्रतिशत हिस्सा उत्तर प्रदेश का है।
  • अपराध के सर्वाधिक मामले उत्तर प्रदेश में दर्ज किए गए।
  • इसके पश्चात मध्य प्रदेश (8.9 प्रतिशत) महाराष्ट्र (8.8 प्रतिशत) और केरल (8.7) रहा।
  • महानगरों में कुल आईपीसी अपराधों में अकेले दिल्ली में 38.8 प्रतिशत अपराध दर्ज हुए।
  • इसके पश्चात बंगलुरू (8.9 प्रतिशत) दूसरे और मुंबई (7.7 प्रतिशत) तीसरे स्थान पर रहा।
  • रिपोर्ट के अनुसार, उत्तर प्रदेश में हत्या की घटनाएं सबसे ज्यादा हुईं।
  • यहां हत्या के 4,889 मामले सामने आए जो कुल मामलों का 16.1 प्रतिशत है।
  • इसके पश्चात हत्या की सबसे ज्यादा 2,581 (8.4 प्रतिशत) घटनाएं बिहार में दर्ज की की गईं।
  • वर्ष 2016 में महिलाओं के विरुद्ध अपराधों के कुल मामलों में से 14.5 प्रतिशत (49,262 मामले) उत्तर प्रदेश में हुए।
  • इसके पश्चात 9.6 प्रतिशत (32,513) मामलों के साथ पश्चिम बंगाल दूसरे स्थान पर रहा।
  • वर्ष 2015 की तुलना में वर्ष 2016 में देश में बलात्कार की घटनाएं 12.4 प्रतिशत बढ़ गईं।
  • रिपोर्ट के अनुसार, बलात्कार के सर्वाधिक मामले मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश में हुए।
  • ऐसी कुल घटनाओं में से 12.5 प्रतिशत मध्य प्रदेश, 12.4 प्रतिशत उत्तर प्रदेश में और 10.7 प्रतिशत मामले महाराष्ट्र में हुए।

संबंधित लिंक
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=173986
http://www.ncrb.gov.in/

One thought on “भारत में अपराध-2016 रिपोर्ट जारी”

Comments are closed.