विश्व एड्स दिवस

World AIDS Day 2017

प्रश्न-1 दिसंबर, 2017 को संपूर्ण विश्व में ‘विश्व एड्स दिवस’ मनाया गया। वर्ष 2017 में इस दिवस का मुख्य विषय क्या है?
(a) एड्स भगाओ
(b) मेरा स्वास्थ्य, मेरा अधिकार
(c) स्टॉप एड्स
(d) एड्स फ्री जेनरेशन
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 1 दिसंबर, 2017 को संपूर्ण विश्व में ‘विश्व एड्स दिवस’ (World Aids Day) मनाया गया।
  • वर्ष 2017 में इस दिवस का मुख्य विषय (Theme)-‘‘मेरा स्वास्थ्य, मेरा अधिकार’ (My health, My right) है।
  • उल्लेखनीय है कि प्रथम विश्व एड्स दिवस 1 दिसंबर, 1988 को मनाया गया था।
  • ज्ञातव्य है कि एड्स (AIDS: Acquired Immuno Defficiency Syndrom) एक संलक्षण (Syndrome) है जो एचआईवी विषाणु संक्रमण के कारण होता है।
  • इस संक्रमण के फलस्वरूप व्यक्ति की रोगों से लड़ने की प्राकृतिक प्रतिरोधक क्षमता का हृास हो जाता है तथा मनुष्य विभिन्न प्रकार के रोगों से ग्रस्त हो जाता है।
  • डब्ल्यूएचओ के अनुसार, वर्ष 2016 में विश्वभर के कुल 36.7 मिलियन लोग एचआईवी से संक्रमित थे।
  • इसके अनुसार, वर्ष 2016 में एड्स संबंधी बीमारी से विश्वभर के 1 मिलियन लोगों की मृत्यु हो गई।
  • भारत में इस वक्त लगभग 21 लाख लोग एचआईवी एड्स से संक्रमित हैं।
  • एचआईवी एड्स एक वैश्विक स्वास्थ्य चुनौती है जिसे 2030 तक खत्म करने का लक्ष्य रखा गया है।

संबंधित लिंक
http://www.un.org/en/events/aidsday/