भारत-मलावी समझौता

प्रश्न-हाल ही में केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा भारत और मलावी के बीच किस संबंध में हस्ताक्षर और अनुमोदन हेतु मंजूरी प्रदान की गई?
(a) कृषि उपकरण
(b) सूचना प्रौद्योगिकी
(c) प्रत्यर्पण संधि
(d) सामरिक समझौता
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 24 अक्टूबर, 2018 को केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा भारत और मलावी के बीच प्रत्यर्पण संधि पर हस्ताक्षर और अनुमोदन हेतु मंजूरी प्रदान की गई।
  • इस संधि के माध्यम से भारत और मलावी के बीच आतंकवादियों, आर्थिक अपराधियों और अन्य अपराधियों के प्रत्यर्पण हेतु एक कानूनी ढांचा तैयार किया जाएगा।
  • मलावी गणराज्य दक्षिण-पूर्व अफ्रीका में स्थित एक स्थलरुद्ध देश है।
  • इसे पूर्व में न्यासालैंड (Nysaland) कहा जाता था।

लेखक – विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक…
http://pib.gov.in/PressReleseDetail.aspx?PRID=1550517