विश्व-स्तरीय खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला

प्रश्न-भारत में विश्व-स्तरीय खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला कहां स्थापित की जाएगी?
(a) महाराष्ट्र में
(b) गोवा में
(c) हरियाणा में
(d) नई दिल्ली में
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 21 अक्टूबर, 2018 को केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री सुरेश प्रभु ने खाद्य पदार्थों मुख्यतः मत्स्य उत्पादों में मिलावट की रोकथाम हेतु विश्व स्तरीय खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला निर्मित किए जाने की घोषणा की।
  • यह प्रयोगशाला गोवा में स्थापित की जाएगी।
  • इस प्रयोगशाला का निर्माण भारत की निर्यात जांच एजेंसी और भारतीय गुणवत्ता परिषद द्वारा संयुक्त रूप से किया जाएगा।
  • इससे खाद्य पदार्थों की उच्च गुणवत्ता सुनिश्चित की जा सकेगी।

लेखक – विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक…
https://timesofindia.indiatimes.com/city/goa/govt-launches-soil-testing-scheme-to-develop-new-manure-fertilizers/articleshow/59043566.cms