भारत-बांग्लादेश के बीच तेल पाइपलाइन समझौता

प्रश्न-हाल ही में भारत-बांग्लादेश के बीच तेल पाइपलाइन समझौते पर हस्ताक्षर किया गया। इस समझौते के संबंध में विकल्प में कौन-सा कथन सही नहीं है?
(a) 10 अप्रैल, 2018 को इस समझौते पर हस्ताक्षर किए गए।
(b) भारत के सिलिगुड़ी से बांग्लादेश के पार्बतीपुर के मध्य तेल पाइपलाइन का निर्माण किया जाएगा।
(c) इस पाइप लाइन की कुल लंबाई 129.5 किमी. है।
(d) इसके माध्यम से भारत प्रतिवर्ष 1 मिलियन टन डीजल बांग्लादेश को भेजेगा।
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 9 अप्रैल, 2018 को भारत और बांग्लादेश के बीच तेल पाइपलाइन समझौते पर हस्ताक्षर किया गया।
  • समझौते पर भारतीय विदेश सचिव विजय केशव गोखले तथा उनके बांग्लादेशी समकक्ष मोहम्मद शाहिदुल हक ने हस्ताक्षर किए।
  • इस समझौते के तहत भारत के सिलिगुड़ी पश्चिम बंगाल तथा बांग्लादेश के पार्बतीपुर के मध्य तेल पाइपलाइन का निर्माण किया जाना प्रस्तावित है।
  • इस तेल पाइपलाइन की कुल लंबाई 129.5 किमी. है।
  • इस पाइपलाइन के माध्यम से भारत द्वारा प्रतिवर्ष 1 मिलियन टन डीजल बांग्लादेश को भेजा जाएगा।
  • इस पाइपलाइन के निर्माण की अनुमानित लागत राशि 321 करोड़ रुपये होगी।

संबंधित लिंक
http://www.newindianexpress.com/world/2018/apr/09/india-bangladesh-sign-agreement-on-oil-pipeline-discuss-teesta-water-issue-1799161.html