भारत फोर्ज लिमिटेड द्वारा मेकैनिक जनरल लैंग्रोइस नामक कंपनी का अधिग्रहण

प्रश्न-हाल ही में भारत फोर्ज लिमिटेड की एक जर्मन सहायक कंपनी ने मेकैनिक जनरल लैंग्रोइस नामक एक कंपनी का अधिग्रहण किया है। यह कंपनी किस देश में स्थित है-
(a) फ्रांस
(b) जर्मनी
(c) ब्रिटेन
(d) पुर्तगाल
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 2 जनवरी, 2015 को भारत फोर्ज लिमिटेड (BFL) के द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, इसकी जर्मन सहायक कंपनी सीडीपी भारत फोर्ज जीएमबीएच (CDP Bharat Forge GmbH) ने फ्रांस की मेकैनिक जनरल लैंग्रोइस (MGL) के सारे शेयरों का अधिग्रहण कर लिया है।
  • यह सौदा 11.8 मिलियन यूरो (लगभग 90 करोड़ रुपये) में संपन्न हुआ है।
    एमजीएल, फ्रांस की तेल और गैस उद्योग से संबंधित तकनीक आधारित मशीनरी बनाने के लिए प्रसिद्ध कंपनी है।
  • भारत फोर्ज लिमिटेड (BFL) पुणे स्थित कंपनी है। यह आटोमोटिव, तेल व गैस, एयरो स्पेस और रेल व नौवहन सहित विभिन्न औद्योगिक क्षेत्रों को उच्च गुणवत्तापूर्ण, सुरक्षा व नाजुक अवयवों से युक्त मशीनरी को उपलब्ध कराने वाली वैश्विक कंपनी है।
  • भारत फोर्ज लिमिटेड के चेयरमैन व प्रबंध निदेशक बाबा एन. कल्याणी हैं।
    संबंधित लिंक भी देखें…
    http://bharatforge.com/images/PDFs/press-release/2015/PressRelease_MGL.PDF
    http://www.business-standard.com/article/companies/bharat-forge-acquires-france-based-mgl-115010200459_1.html
    http://bharatforge.com/company/about-us.html