भारत-न्यूजीलैंड एकदिवसीय शृंखला-2018-19

प्रश्न-4 फरवरी, 2019 को संपन्न भारत-न्यूजीलैंड एकदिवसीय शृंखला 2018-19 में किसे ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ चुना गया?
(a) यजुवेंद्र चहल
(b) मोहम्मद शमी
(c) ट्रेट बोल्ट
(d) रोहित शर्मा
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 23 जनवरी, 2019 से 4 फरवरी, 2019 के मध्य भारत और न्यूजीलैंड के बीच 5 मैचों की एकदिवसीय शृंखला न्यूजीलैंड में संपन्न हुई।
  • भारत ने न्यूजीलैंड को 4-1 से पराजित कर यह शृंखला जीत ली।
  • भारत के मोहम्मद शमी को ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ चुना गया।
  • इस शृंखला में भारत के मोहम्मद शमी और यजुवेंद्र चहल ने 9-9 विकेट प्राप्त किए।
  • शृंखला में सर्वाधिक रन (190 रन) भारत के अंबाती रायडू ने बनाए।
  • शृंखला में न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेट बोल्ड ने सर्वाधिक विकेट (12 विकेट) प्राप्त किए।
  • इस सीरीज में मैन ऑफ द मैच अंबाती रायडू को चुना गया।
  • भारत ने 10 वर्ष बाद न्यूजीलैंड में द्विपक्षीय सीरीज जीती है।
  • इससे पूर्व भारत ने वर्ष 2009 में न्यूजीलैंड में द्विपक्षीय सीरीज जीती थी।
  • 5 मैचों की एकदिवसीय सीरीज के प्रारंभिक 3 मैचों में कप्तान विराट कोहली थे और शेष 2 मैचों में कप्तान रोहित शर्मा थे।
  • न्यूजीलैंड टीम के कप्तान केन विलियम्सन थे।
  • यह पहली बार है जब भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड में किसी भी प्रारूप की सीरीज में 4 मैच जीता है।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.cricbuzz.com/live-cricket-scores/20787/nz-vs-ind-5th-odi-india-tour-of-new-zealand-2019

https://www.cricbuzz.com/live-cricket-scores/20787/nz-vs-ind-5th-odi-india-tour-of-new-zealand-2019