भारत-गुयाना समझौता

प्रश्न-हाल ही में केंद्रीय मंत्रिमंडल को किस क्षेत्र में सहयोग हेतु भारत और गुयाना के बीच हुए समझौता ज्ञापन के संबंध में जानकारी प्रदान की गई?
(a) कृषि
(b) सूचना प्रौद्योगिकी
(c) नवीकरणीय ऊर्जा
(d) दोहरा कराधान
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 21 मार्च, 2018 को केंद्रीय मंत्रिमंडल को नवीकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में सहयोग हेतु भारत और गुयाना के बीच हुए समझौता ज्ञापन के संबंध में जानकारी प्रदान की गई।
  • यह समझौता ज्ञापन गुयाना के द्वितीय उपराष्ट्रपति और विदेश मंत्री कार्ल बी ग्रिनिज की भारत यात्रा के दौरान 30 जनवरी, 2018 को नई दिल्ली में हस्ताक्षरित हुआ था।
  • समझौता ज्ञापन का उद्देश्य दोनों देशों में पारस्परिक लाभ, समानता और पारस्परिक आदान-प्रदान के आधार पर नवीन तथा नवीकरणीय ऊर्जा के विषयों पर तकनीकी द्विपक्षीय सहयोग को प्रोत्साहित करने हेतु सहकारी संस्थागत संबंध का आधार तैयार करना है।
  • इसमें संयुक्त कार्य समिति स्थापित करने का प्रावधान है जिससे सहयोग से संबंधित विषयों की समीक्षा, निगरानी की जा सके और उन पर विचार-विमर्श किया जा सके।
  • समझौता ज्ञापन के अंतर्गत विशेषज्ञों के आदान-प्रदान तथा सूचना नेटवर्किंग का प्रावधान है।

संबंधित लिंक
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=177812