केरल का आधिकारिक फल घोषित

प्रश्न-हाल ही में केरल सरकार द्वारा राज्य का आधिकारिक फल घोषित किया गया है-
(a) केला
(b) कटहल
(c) नारियल
(d) आम
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 21 मार्च, 2018 को केरल सरकार द्वारा कटहल को राज्य का आधिकारिक फल घोषित किया गया।
  • इस संबंध में कृषि मंत्री वी.एस. सुनील कुमार ने राज्य विधानसभा आधिकारिक घोषणा की।
  • इसका उद्देश्य पूरे देश में और विदेशी बाजारों में केरल के कटहल को एक ब्रांड के रूप में बढ़ावा देकर इसके जैविक और पौष्टिक गुणों को प्रदर्शित करना है।
  • राज्य में प्रतिवर्ष लगभग 32 करोड़ कटहल का उत्पादन किया जाता है जिसमें से 30 प्रतिशत बेकार हो जाता है।
  • राज्य सरकार को कटहल और इससे संबद्ध उत्पादों की बिक्री से 15 हजार करोड़ रुपए का राजस्व प्राप्त होने की आशा है।
  • कटहल को राज्य का आधिकारिक फल घोषित करने से संबंधी प्रस्ताव राज्य कृषि विभाग द्वारा पेश किया गया था।

संबंधित लिंक
https://economictimes.indiatimes.com/news/politics-and-nation/jack-fruit-to-be-keralas-state-fruit-declaration-on-mar-21/articleshow/63344035.cms
https://m.dailyhunt.in/news/india/english/news+bharati-epaper-newsbhar/showcasing+organic+and+nutritious+qualities+now+jackfruit+is+kerala+s+official+fruit-newsid-84155878