नई यूरिया नीति के तहत ऊर्जा प्रतिमानों की समीक्षा को मंजूरी

प्रश्न-नई उर्जा नीति-2015 के तहत यूरिया की कितनी इकाइयों के लिए लक्षित ऊर्जा नियमों को 1 अप्रैल, 2018 से प्रभावी कर कार्यान्वित किया जाएगा?
(a) 10
(b) 11
(c) 12
(d) 15
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 21 मार्च, 2018 को आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति द्वारा उर्वरक विभाग द्वारा प्रस्तुत प्रस्तावों पर निम्नलिखित स्वीकृति प्रदान की गई-
    (i) नई ऊर्जा नीति-2015 के तहत 11 यूरिया इकाइयों के लिए लक्षित ऊर्जा नियमों की 1 अप्रैल, 2018 से प्रभावी कर कार्यान्वित किया जाएगा।
    (ii) नई यूरिया नीति 2015 के तहत दो वर्ष की अवधि हेतु सांकेतिक जुर्माने सहित मौजूदा ऊर्जा प्रतिमानों के विस्तार को और बढ़ाया जाएगा।
    (iii) इस श्रेणी में 14 यूरिया निर्माण इकाइयां शामिल हैं जो लक्षित ऊर्जा प्रतिमानों को प्राप्त करने में विफल रही हैं।
  • मौजूदा ऊर्जा प्रतिमानों को तीन नापथा आधारित ऊर्जा इकाइयों के संबंध में अगले दो वर्षों/गैस पाइप लाइन संपर्कता उपलब्धता होने तक मंजूरी प्रदान की गई है।
  • नई उर्जा नीति 2015 के अनुरूप लक्षित ऊर्जा प्रतिमानों की 1 अप्रैल 2020 से प्रभावी कर पांच वर्षों के लिए जारी किया जाएगा।
  • मौजूदा ऊर्जा प्रतिमानों के विस्तार से पूरे देश भर के किसानों को यूरिया की आसान उपलब्धता सुनिश्चित होगी और यूरिया का आयात कम होगा।
  • विभाग द्वारा वर्ष 2018-19 हेतु ऊर्जा कुशल प्रतिमानों की अधिसूचना पूंजी गहनता पर आधारित है।

संबंधित लिंक
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=177830