भारत के संचार उपग्रह का सफल प्रक्षेपण

India's GSAT-15 Communication Satellite Launched Successfully

प्रश्न- हाल ही में भारत के किस संचार उपग्रह का 11 नवंबर, 2015 को फ्रेंच गुयाना के कौरू प्रक्षेपण स्थल से सफल प्रक्षेपण किया गया ?
(a) जीसैट-16
(b) जीसैट-14
(c) जीसैट-10
(d) जीसैट-15
उत्तर (d)
संबंधित तथ्य

  • 11 नवंबर, 2015 को भारत के नवीनतम् संचार उपग्रह जीसैट-15 (GSAT-15) का फ्रेंच गुयाना के कौरू प्रक्षेपण स्थल से यूरोपियन एरियन 5 VA-227 लांच वेहिकल द्वारा सफल प्रक्षेपण किया गया।
  • जीसैट-15 के साथ संचार ट्रांसपोंडर एवं L-1 एवं L-5 बैंड्स में काम करने वाला जीपीएस युक्त जियो संवर्धित नौवहन (GPS Aided GEO Augmented Navigation (GAGAN) अंतरिक्ष उपकरण भी शामिल है।
  • उल्लेखनीय है कि 3,164 वजनी जीसैट-15 इनसैट-3A और 4B का स्थान लेगा (जब इनकी समय सीमा समाप्त होगी)।
  • जीसैट-15, 43 मिनट और 24 सेकेण्ड की उड़ान के बाद एरियन 5 से दीर्घवृत्ताकार भू-समकालिक कक्षा में अलग हो गया।
  • यह पृथ्वी के सबसे समीप (Perigee) 250 किमी. एवं पृथ्वी के सबसे दूर (Apogee) 35,819 किमी. की कक्षा में भूमध्य रेखा से 3.9 डिग्री के कोण पर रहा।
  • जीसैट-15 का नियंत्रण मुख्य नियंत्रण सुविधा (Master Control Facility) हासन, कर्नाटक से किया जा रहा है।
  • जीसैट-15 में संलग्न 24 संचार प्रेषानुकरों (Transponders) का प्रयोग मुख्य रूप से वीसैट (VSAT) ऑपरेटरों के अलावा सार्वजनिक एवं निजी डायरेक्ट-टू-होम प्रसारकों द्वारा किया जाएगा।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.isro.gov.in/update/11-nov-2015/indias-gsat-15-communication-satellite-launched-successfully
http://www.isro.gov.in/Spacecraft/gsat-15