भारत के राष्ट्रपति की मॉरीशस और मेडागास्कर की राजकीय यात्रा

प्रश्न-11-15 मार्च, 2018 के दौरान राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद मॉरीशस और मेडागास्कर की राजकीय यात्रा पर रहे। इस यात्रा के दौरान उन्होंने कहां निर्मित नए विश्व हिंदी सचिवालय भवन का उद्घाटन किया?
(a) मेडागास्कर में
(b) मॉरीशस में
(c) दक्षिण अफ्रीका में
(d) मोरक्को में
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 11-15 मार्च, 2018 के दौरान राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद मॉरीशस और मेडागास्कर की राजकीय यात्रा पर रहे।
  • सर्वप्रथम वह 11-13 मार्च, 2018 तक मॉरीशस की यात्रा पर रहे।
  • राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को मॉरीशस की स्वतंत्रता की 50वीं वर्षगांठ के अवसर पर स्मारक कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया था।
  • इस यात्रा के दौरान राष्ट्रपति ने मॉरीशस में भारतीय सहायता से निर्मित नए विश्व हिन्दी सचिवालय भवन का उद्घाटन किया।
  • यात्रा के दौरान राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने 12 मार्च, 2018 को मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रवीण जुगनाथ और उनके मंत्रिमंडल के सदस्यों के साथ प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता का नेतृत्व किया।
  • राष्ट्रपति भारत और मॉरीशस के बीच कई समझौतों/समझौता ज्ञापनों के आदान-प्रदान के साक्षी बने, जो निम्नलिखित हैं-
    (i) बिहार और मॉरीशस में नालंदा विश्वविद्यालय के बीच सहयोग पर समझौता ज्ञापन।
    (ii) मॉरीशस विश्वविद्यालय, एक आयुर्वेद विभाग की स्थापना पर एक समझौता ज्ञापन।
    (iii) भारत के संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) और मॉरीशस के लोक सेवा आयोग के बीच समझौता ज्ञापन। जिसके अंतर्गत यूपीएससी अपने मॉरीशस समकक्षों को क्षमता निर्माण के लिए आवश्यक सहायता प्रदान करेगा।
    (iv) दोनों देशों के बीच सांस्कृतिक आदान-प्रदान की सुविधा के लिए एक समझौता शामिल है।
  • भारत ने मॉरीशस रक्षा खरीद के लिए 1000 लाख अमेरिकी डॉलर की एक नई ऋण ऋंखला की घोषणा की।
  • मॉरीशस को अपनी सुरक्षा क्षमता बढ़ाने के लिए एक बहुउद्देश्यीय अपतटीय गश्ती पोत का भी प्रस्ताव दिया।
  • इसकी घोषणा नई रक्षा ऋण ऋंखला के माध्यम से और 50 लाख अमेरिकी डॉलर के अतिरिक्त अनुदान वाले घटक के साथ की गई।
  • 14-15 मार्च, 2018 के मध्य राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद मेडागास्कर की यात्रा पर रहे।
  • यह भारत के किसी राष्ट्रपति द्वारा मेडागास्कर की पहली यात्रा रही।
  • राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने मेडागास्कर के राष्ट्रपति हैरी राजोनारिममपपिएनीना के साथ प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता का नेतृत्व किया।
  • जहां वह रक्षा सहयोग एवं विमानन सहयोग पर दो द्विपक्षीय समझौतों के आदान-प्रदान के साक्षी बने।
  • प्रतिनिधिमंडल स्तरीय वार्ता के बाद, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को मेडागास्कर के राष्ट्रपति द्वारा द्वितीय श्रेणी का ग्रैंड क्रास प्रदान किया गया।
  • यह गैर-नागरिकों को दिया जाने वाला मेडागास्कर का सर्वोच्च सम्मान है।

संबंधित लिंक
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=177395
http://mea.gov.in/press-releases-hi.htm?dtl/29610/President_of_India_Leads_DelegationLevel_Talks_Witnesses_Exchange_of_Agreements_MoUs_Meets_Top_Leadership_of_Mauritius_on_Second_Day_of_Visit_March_12
http://mea.gov.in/press-releases-hi.htm?dtl/29637/Press_Release_on_State_Visit_of_President_to_Madagascar_March_1415_2018
http://pib.nic.in/PressReleaseIframePage.aspx?PRID=1524649