प्लास्टिक के उपयोग पर प्रतिबंध

प्रश्न-मार्च, 2018 में किस राज्य सरकार द्वारा राज्य में प्लास्टिक के उपयोग पर प्रतिबंध लगाने का निर्णय किया गया?
(a) छत्तीसगढ़
(b) झारखंड
(c) महाराष्ट्र
(d) मध्य प्रदेश
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 18 मार्च, 2018 से महाराष्ट्र सरकार द्वारा राज्य में प्लास्टिक के उपयोग पर प्रतिबंध लगाने का निर्णय किया गया।
  • यह घोषणा 16 मार्च, 2018 को महाराष्ट्र के पर्यावरण मंत्री रामदास कदम ने की।
  • यह प्रतिबंध प्लास्टिक के उत्पादन, उपयोग, भंडारण, बिक्री, वितरण, आयात और परिवहन पर लागू होगा।
  • इसमें प्लास्टिक की थैली, डिस्पोजेबल कप और प्लेट, थर्माकोल, गैर-बुना पॉलिप्रोपीलीन बैग, प्लास्टिक पाउच और पैकेजिंग शामिल है।
  • यद्यपि दवाइयों, जंगल और बागवानी उत्पादों और ठोस अपशिष्ट को कवर करने हेतु प्लास्टिक के उपयोग पर छूट प्रदान की गई।
  • इन नियमों का उल्लंघन करने पर तीन माह तक की जेल की सजा या 5000-25000 रुपए तक का जुर्माना देना होगा।

संबंधित लिंक
https://www.hindustantimes.com/mumbai-news/ban-starts-today-dispose-of-plastic-items-in-a-month/story-b0NPHF6ZlXHv6I0yktdVaN.html
https://economictimes.indiatimes.com/news/politics-and-nation/maharashtra-to-ban-plastic-from-march-18-says-environment-minister/articleshow/63333347.cms
http://www.dnaindia.com/mumbai/report-plastic-ban-violators-set-to-lose-between-rs-5k-to-rs-25k-ramdas-kadam-2596612
https://timesofindia.indiatimes.com/city/mumbai/state-cabinet-approves-ban-on-plastic-carry-bags/articleshow/63324052.cms