कल्याण लक्ष्मी योजना की राशि में वृद्धि

प्रश्न-कल्याण लक्ष्मी/शादी मुबारक योजना वर्ष 2014 में किस राज्य में शुरू की गई थी?
(a) आंध्र प्रदेश
(b) तेलंगाना
(c) छत्तीसगढ़
(d) मध्य प्रदेश
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 19 मार्च, 2018 को तेलंगाना के मुख्यमंत्री के.चन्द्रशेखर राव ने कल्याण लक्ष्मी/शादी मुबारक योजना के तहत प्रदत्त राशि में वृद्धि की घोषणा की।
  • राज्य सरकार द्वारा इस योजनांतर्गत प्रदत्त राशि को 75,116 रुपए से बढ़ाकर 1,00,116 रुपए कर दिया गया है।
  • सरकार कल्याण लक्ष्मी/शादी मुबारक योजना के तहत गरीब परिवारों की 18 वर्ष से अधिक आयु की लड़कियों की शादी हेतु वित्तीय सहायता मुहैया कराती है।
  • ज्ञातव्य है कि यह योजना 20 अक्टूबर, 2014 को शुरू की गई थी। इस योजना से अब तक 3,60,000 लोग लाभान्वित किए जा चुके हैं।

संबंधित लिंक
http://www.thehindu.com/news/cities/Hyderabad/kalyana-lakshmi-shaadi-mubarak-amount-enhanced-to-100116/article23296621.ece
https://telanganatoday.com/kalyana-lakshmi-shaadi-mubarak-aid-hiked-to-rs-100116
http://hindi.sakshi.com/news/2018/03/19/benefit-amount-of-shadi-mubarak-scheme-increased-up-to-100116-rupees-by-kcr