भारत का सुंदरबनः अंतरराष्ट्रीय महत्व की आर्द्रभूमि

Indian Sundarbans named as a Wetland of International Importance

प्रश्न-30 जनवरी, 2019 को भारत ने सुंदरबन आर्द्रभूमि को अंतरराष्ट्रीय महत्व की आर्द्रभूमि के रूप में निर्दिष्ट किया है। वर्तमान में अंतरराष्ट्रीय महत्व की आर्द्रभूमियों की सूची में भारत के कितने स्थल शामिल हैं?
(a) 25
(b) 26
(c) 27
(d) 28
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 30 जनवरी, 2019 को भारत ने सुंदरबन आर्द्रभूमि को अंतरराष्ट्रीय महत्व की आर्द्रभूमि के रूप में निर्दिष्ट किया है।
  • यह अंतरराष्ट्रीय महत्व की आर्द्रभूमियों की सूची में शामिल होने वाला भारत का 27वां स्थल है।
  • पश्चिम बंगाल में स्थित सुंदरबन आर्द्रभूमि 4,23,000 हेक्टेयर क्षेत्र में विस्तृत है।
  • यह स्थल विश्व के सबसे बड़े मैंग्रोव वन ‘सुंदरबन’ के अंतर्गत स्थित है।
  • ज्ञातव्य है कि सुंदरबन भारत एवं बांग्लादेश में गंगा, बह्मपुत्र एवं मेघना नदियों के डेल्टा पर स्थित है।
  • ज्ञातव्य है कि बांग्लादेश के खुलना में स्थित ‘सुंदरबन आरक्षित वन’ को वर्ष 1992 में ही रामसर सूची में शामिल किया जा चुका है।
  • ज्ञातव्य है कि अंतरराष्ट्रीय महत्व की आर्द्रभूमियों की सूची को ‘रामसर सूची’ भी कहा जाता है।
  • वर्तमान में यह रामसर सूची विश्व में ‘संरक्षित क्षेत्रों’ का सबसे बड़ा नेटवर्क है।
  • वर्तमान में विश्वभर में स्थित रामसर स्थलों की कुल संख्या 2370 है।
  • यूनाइटेड किंगडम के सर्वाधिक 175 स्थल रामसर सूची में शामिल हैं। इसके बाद में मेक्सिको (142 स्थल) का स्थान है।

लेखक-सौरभ सर

संबंधित लिंक भी देखें…

https://rsis.ramsar.org/ris/2370

http://www.wiienvis.nic.in/Database/ramsar_wetland_sites_8224.aspx