भारत का सबसे बड़ा कैंसर अस्पताल

Country largest cancer hospital

प्रश्न-हाल ही में हरियाणा के किस स्थल पर नवनिर्मित राष्ट्रीय कैंसर संस्थान (NCI) को सार्वजनिक सेवा के लिए खोला गया?
(a) पानीपत
(b) गुरुग्राम
(c) झज्जर
(d) फरीदाबाद
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • दिसंबर, 2018 में हरियाणा के झज्जर में नवनिर्मित राष्ट्रीय कैंसर संस्थान (NCI- National Cancer Institute) को सार्वजनिक सेवा के लिए खोला गया।
  • इसका औपचारिक रूप से उद्घाटन जनवरी, 2019 में होगा।
  • यह भारत का सबसे बड़ा कैंसर अस्पताल है।
  • एनसीआई, दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के तहत एक परियोजना है।
  • इसके अध्यक्ष डॉ. जी.के. रथ (Dr. G.K. Rath) होंगे, जो एम्स में रोटरी कैंसर अस्पताल संस्थान के प्रमुख भी हैं।
  • इस कैंसर संस्थान की निर्माण लागत राशि 2035 करोड़ रुपये है।
  • एनसीआई स्वदेशी अनुसंधान, प्रोत्साहन, निवारक और उपचारात्मक पहुलओं तथा मानव संसाधन विकास के लिए एक नोडल के-5 के रूप में कार्य करेगा।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें… 

http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=102124
https://timesofindia.indiatimes.com/city/gurgaon/countrys-largest-cancer-hospital-comes-up-in-ncr/articleshow/67137042.cms
https://indianexpress.com/article/education/indias-largest-cancer-institute-in-haryanas-jhajjar-to-open-in-january-5510830/