शशि थरूर, सुधामूर्ति, रस्किन बॉण्ड, सोहा

प्रश्न-दिसंबर, 2018 में शशि थरूर, सुधामूर्ति, रस्किन बॉण्ड तथा सोहा अली खान को किस अवॉर्ड से सम्मानित किया गया?
(a) मास्टर दीनानाथ मंगेशकर स्मृति पुरस्कार, 2018
(b) क्रॉसवर्ड बुक अवॉर्ड्स
(c) ज्ञानपीठ पुरस्कार, 2018
(d) स्कोपस युवा वैज्ञानिक पुरस्कार, 2018
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • दिसंबर, 2018 में सेलिब्रिटी लेखक शशि थरूर, सुधामूर्ति, रस्किन बॉण्ड तथा सोहा अली खान को 16वें क्रॉसवर्ड बुक अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।
  • यह पुरस्कार शशि थरूर को अंग्रेजी में भारतीय लेखन में अनुकरणीय योगदान के लिए ‘लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड’ प्राप्त हुआ।
  • जबकि सुधामूर्ति को ‘थ्री थाउजेंड स्टिचेस, रस्किन बॉण्ड को ‘लुकिंग फॉर द रेनबो : माई ईयर्स विद डैडी’ तथा सोहा अली खान को ‘द पेरिल्स ऑफ बीइंग मॉडरेटली फेमस’ के लिए इस पुरस्कार के लोकप्रिय श्रेणी से सम्मानित होने वालों में सम्मिलित हैं।
  • जूरी श्रेणी में ‘लीला’ (फिक्शन) के लिए प्रयाग अकबर, ‘अनब्रोकन’ (बच्चों की किताब) के लिए नंदिका नांबी और बेन्यामिन की किताब ‘जास्मिन डेज’ के अनुवाद के लिए शहनाज हबीब को पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

लेखक-रमेश चन्द

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.crosswordbookawards.com/#home
https://www.firstpost.com/india/crossword-book-awards-shashi-tharoor-snigdha-poonam-win-honours-at-16th-edition-5776761.html
https://www.thestatesman.com/india/shashi-tharoor-conferred-crossword-book-lifetime-achievement-award-writings-1502714700.html