राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण (एनईसी) पुरस्कार, 2018

National Energy Conservation (NEC) Award 2018

प्रश्न-हाल ही में लगातार चौथी बार राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण (एनईसी) पुरस्कार, 2018 किसे प्रदान किया गया।
(a) सी.आर.आई. पंप्स
(b) जी.आर.आई.पंप्स
(c) शक्ति पंप्स
(d) भारत पंप्स एंड कंप्रेशर लिमिटेड
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 14 दिसंबर, 2018 को सी.आर.आई. पंप्स (ऊर्जा कुशल पंपों के अग्रणी निर्माताओं में से एक) ने लगातार चौथी बार पंप्स श्रेणी में राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण पुरस्कार, 2018 जीता।
  • सी.आर.आई. समूह के संयुक्त प्रबंध निदेशक, जी. सेल्वराज ने यह पुरस्कार ग्रहण किया।
  • सी.आर.आई. एनर्जी एफिशिएंसी सर्विसेज लिमिटेड (EESL) के परियोजनाओं हेतु देश में सबसे अधिक योगदान देने वाला समूह है।
  • इसका उद्देश्य पुराने अयोग्य पंपों को नए 5 स्टार रेटेड स्मार्ट पंपों के साथ बदलना है।
  • राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस प्रत्येक वर्ष 14 दिसंबर को मनाया जाता है।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…
https://in.crigroups.com/
https://www.business-standard.com/article/pti-stories/c-r-i-pumps-wins-the-prestigious-national-energy-conservation-nec-award-2018-from-the-government-of-india-for-the-4th-time-118122100539_1.html
https://www.beeindia.gov.in/content/national-energy-conservation-awards