‘जीएएस, 2019’ ऐप

global aviation summit app 2019

प्रश्न-हाल ही में ‘जीएएस, 2019’ (GAS, 2019) ऐप किसके द्वारा लांच किया गया है?
(a) नागर विमानन मंत्रालय
(b) भारतीय राजमार्ग प्राधिकरण
(c) भारतीय हवाई अड्डा प्राधिकरण
(d) नागर विमानन मंत्रालय और भारतीय हवाई अड्डा प्राधिकरण
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 19 दिसंबर, 2018 को नागर विमानन मंत्रालय और भारतीय हवाई अड्डा प्राधिकरण (AAI-Airport Authority of India) ने ‘जीएएस, 2019’ (GAS, 2019) नामक ऐप लांच किया।
  • यह ऐप व्यक्तिगत और समूह चैट के माध्यम से नेटवर्किंग के लिए मंच प्रदान करने के अलावा सह-प्रतिनिधियों और वक्ताओं के साथ बातचीत करने में सक्षम होगा।
  • वैश्विक विमानन सम्मेलन (Global Aviation Summit) 15-16 जनवरी, 2019 के मध्य मुंबई में आयोजित होगी।
  • इस शिखर सम्मेलन की मेजबानी नागरिक उड्डयन मंत्रालय, भारतीय हवाई अड्डा प्राधिकरण (एएआई) और फिक्की संयुक्त रूप से करेंगे।
  • पहली बार वैश्विक विमानन सम्मेलन का आयोजन भारत में किया जा रहा है।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.globalaviationsummit.in/about
https://www.business-standard.com/article/pti-stories/mobile-app-for-global-aviation-summit-launched-118121901314_1.html
https://www.aninews.in/news/lifestyle/culture/mobile-application-for-global-aviation-summit-2019-launched201812201822250003/