मेघालय स्वास्थ्य बीमा योजना

Meghalaya launches health insurance

प्रश्न-हाल ही में मेघालय के मुख्यमंत्री ने केंद्र की आयुष्मान भारत योजना के साथ मेघालय स्वास्थ्य बीमा योजना के चतुर्थ चरण का शुभारंभ किया। इस संबंध में विकल्प में कौन-सा तथ्य सही नहीं है?
(a) इस योजना का शुभारंभ 20 दिसंबर, 2018 को किया गया।
(b) योजना के तहत 8 लाख से अधिक परिवारों को कवर किया जाना लक्षित है।
(c) योजनांतर्गत 2300 से अधिक मेडिकल और सर्जिकल पेशकश उपलब्ध कराई जाएगी।
(d) यह नई योजना 1 जनवरी, 2019 से कार्यात्मक होगी।
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 20 दिसंबर, 2018 को मेघालय के मुख्यमंत्री कॉनराड के. संगमा ने केंद्र की आयुष्मान भारत योजना के साथ मेघालय स्वास्थ्य बीमा योजना के चतुर्थ चरण (एमएचआईएस-IV) का शुभारंभ किया।
  • एमएचआईएस-IV के तहत 8 लाख से अधिक घरों को कवर किया जाना लक्षित है।
  • योजनांतर्गत 2300 से अधिक मेडिकल और सर्जिकल पैकेज की पेशकश की जाएगी।
  • यह नई योजना 1 फरवरी, 2019 से कार्यात्मक होगी।
  • केंद्रीय योजना के तहत 3.47 लाख परिवार लाभान्वित होंगे।
  • मेघालय स्वास्थ्य बीमा योजना के चतुर्थ चरण में (प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के साथ परिवर्तित) पूर्व में एक भिन्न स्वास्थ्य कार्यक्रम का लाभ उठाने वाले सरकारी कर्मचारियों को छोड़कर सभी परिवार लाभान्वित होंगे।
  • राज्य की इस प्रमुख बीमा योजना में राज्य के सभी नागरिकों को शामिल किया गया है। जबकि आयुष्मान भारत में 40 प्रतिशत निम्न आय वाले परिवारों को लक्षित किया गया था।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.firstpost.com/india/meghalaya-govt-to-implement-ayushman-bharat-yojana-state-will-merge-its-health-insurance-policy-with-scheme-4515271.html
http://www.uniindia.com/~/meghalaya-cabinet-approved-health-insurance-scheme/States/news/1300408.html
http://www.theshillongtimes.com/2018/12/20/meghalaya-launches-ayushman-bharat-with-mhis/
https://arunachaltimes.in/index.php/2018/12/21/meghalaya-launches-health-insurance-merging-it-with-ayushman-bharat-scheme/