भारत का पहला मेगा तटीय आर्थिक क्षेत्र

first mega coastal economic zone

प्रश्न-भारत का पहला मेगा तटीय आर्थिक क्षेत्र किस राज्य में स्थापित किया जायेगा?
(a) महाराष्ट्र
(b) गोवा
(c) गुजरात
(d) आंध्र प्रदेश
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • नवंबर, 2017 में केंद्र सरकार ने महाराष्ट्र के जवाहरलाल नेहरू बंदरगाह में भारत के पहले मेगा तटीय आर्थिक क्षेत्र की स्थापना हेतु मंजूरी प्रदान की।
  • इस आर्थिक क्षेत्र के निर्माण से देश में आर्थिक गतिविधियों को बढ़ाने एवं ज्यादा रोजगार उत्पन्न करने के अवसर प्राप्त होंगे।
  • दूरसंचार, ऑटो और आईटी क्षेत्र की लगभग 45 कंपनियां इस क्षेत्र में विनिर्माण इकाइयों की स्थापना हेतु जल्द ही 200 हेक्टेयर भूमि की बोली लगायेंगी।
  • इस योजना के पहले चरण हेतु 15,000 करोड़ रुपये का कुल निवेश तथा 1.5 लाख से अधिक रोजगार के सृजन का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
  • इसका लक्ष्य निर्यात कंपनियों की सेवाएं देने में रुचि रखने वाली बड़ी कंपनियों को आकर्षित करना है क्योंकि वे साथ में प्रौद्योगिकी, पूंजी, अच्छे प्रबंधन और विश्व बाजार हेतु संपर्क भी लाएंगी।
  • इस क्षेत्र के विकसित होने से लघु और मध्य पूंजीकरण की कंपनियों के विकास हेतु एक पारितंत्र बनाने में मदद मिलेगी।
  • विगत वर्ष केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा सागरमाला परियोजना के तहत 14 मेगा तटीय आर्थिक क्षेत्र की स्थापना हेतु मंजूरी प्रदान की गई थी।

संबंधित लिंक
http://indiatoday.intoday.in/education/story/first-mega-cez-india/1/1091759.html
http://www.ibtimes.co.in/45-companies-bid-indias-first-mega-coastal-economic-zone-749612
https://economictimes.indiatimes.com/news/economy/infrastructure/decks-cleared-for-first-mega-cez-45-companies-may-invest-rs-15k-crore-in-phase-i/articleshow/61663755.cms