ग्राम जलवायु प्रत्यास्थी कृषि प्रबंधन समिति

Village climate resilient committees

प्रश्न-नवंबर, 2017 में महाराष्ट्र सरकार द्वारा कितनी धनराशि से ‘ग्राम जलवायु प्रत्यास्थी कृषि प्रबंधन समिति’ (VCRMCs) के गठन का निर्णय लिया गया?
(a) 4000 करोड़ रुपये
(b) 3000 करोड़ रुपये
(c) 2000 करोड़ रुपये
(d) 5000 करोड़ रुपये
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 7 नवंबर, 2017 को महाराष्ट्र सरकार द्वारा ‘नानाजी देशमुख कृषि संजीवनी परियोजना’ के तहत ‘ग्राम जलवायु प्रत्यास्थी कृषि प्रबंधन समिति’ (VCRMCs: VILLAGE CLIMATE RESILIENT AGRICULTURE MANAGEMENT COMMITEES) के गठन का निर्णय लिया गया।
  • समितियों का गठन 4000 करोड़ रुपये की धनराशि से किया जाएगा।
  • परियोजना का वित्तपोषण विश्व बैंक द्वारा किया जाएगा।
  • परियोजना के तहत जलवायु परिवर्तन के प्रति सर्वाधिक सुभेद्य (VUNERABLE) राज्य के 4210 गांवों का चयन किया गया है।
  • इसके अतिरिक्त परियोजना में जल की लवणता में परिवर्तन का सामना कर रहे राज्य के 932 गांवों को भी शामिल किया गया है।
  • चयनित सभी गांवों में नई कृषि पद्धतियां अपनाने, पानी के तर्कसंगत उपयोग और मिट्टी की जांच पर बल देने हेतु 13 सदस्यीय समिति का गठन किया जाएगा।

संबंधित लिंक
http://indiatoday.intoday.in/story/maha-govt-to-set-up-village-climate-resilient-committees/1/1084938.html
http://www.business-standard.com/article/pti-stories/maha-govt-to-set-up-village-climate-resilient-committees-117110800572_1.html