भारत का पहला फ्लोटिंग स्टोरेज एंड रीगैसिफिकेशन यूनिट

प्रश्न-मार्च, 2022 में भारत का पहला प्‍लोटिंग स्टोरेज एंड रीगैसिफिकेशन यूनिट, ‘Hoegh Gaint’ सिंगापुर से भारत में कहां पहुंचा ?
(a) जयगढ़ टर्मिनल (महाराष्ट्र)
(b) कोचीन टर्मिनल (केरल)
(c) चेन्‍नई टर्मिनल (तमिलनाडु)
(d) हल्‍दिया टर्मिनल (पश्चिम बंगाल)
उत्तर—(a)
संबंधित तथ्य

  • मार्च, 2022 में भारत का पहला फ्लोटिंग स्टोरेज एंड रीगैिसफिकेशन यूनिट, ‘FSRU Hoegh Gaint’ केपेल शिपयार्ड से जयगढ़ टर्मिनल (महाराष्ट्र) पहुंचा
  • उद्देश्य:-FSRU आधारित LNG टर्मिनल का उद्देश्य पर्यावरण के अनुकूल और कुशल तरीके से प्राकृतिक गैस आयात क्षमता को गति प्रदान करना।

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.business-standard.com/article/companies/maharashtra-gets-india-s-first-floating-lng-storage-and-regasification-unit-121041201112_1.html