एफएटीएफ की लिस्ट में बना रहेगा पाकिस्तान

Pakistan continues to remain on FATF's grey list

प्रश्न-मार्च, 2022 में एफएटीएफ ने पाकिस्तान को अपने किस लिस्ट में बने रहने की घोषणा की?
(a) ब्लैक लिस्ट
(b) ग्रे लिस्ट
(c) ब्लैक एवं ग्रे दोनाें में
(d) इनमें से किसी में भी नहीं
उत्तर—(b)
संबंधित तथ्य

  • मार्च, 2022 में फाइनेंशियल एक्‍शन टॉस्क फोर्स ने पाकिस्तान को ग्रे लिस्ट में बने रहने की घोषणा की।
  • सनद रहे कि पाकिस्तान वित्‍तीय कार्रवाई कार्यदल की ग्रे लिस्ट में वर्ष 2018 से बना हुआ है।
  • अन्‍य तथ्य:-FATF का उद्देश्य-टेरर फंडिंग, मनीलॉड्रिंग पर रोक लगाकर अंतरराष्ट्रीय लेन-देन में होने वाले फर्जीवाड़े पर लगाम लगाना ।

लेखक-सुरेंद्र वर्मा

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.livemint.com/news/world/pakistan-continues-to-remain-on-fatf-s-grey-list-11646440044758.html

https://www.fatf-gafi.org/about/