भारत का पहला पैरालंपिक भवन

प्रश्न-भारत का पहला पैरालंपिक भवन किस स्थल पर बनाया जाएगा?
(a) गुरूग्राम
(b) भिवानी
(c) फरीदाबाद
(d) रोहतक
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 25 मार्च, 2018 को हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने पंचकुला के सेक्टर-3 स्थित ताऊ देवीलाल खेल स्टेडियम में 5 दिवसीय 18वीं राष्ट्रीय पैरालंपिक एथलेटिक्स चैंपियशिप का उद्घाटन किया।
  • इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने जानकारी प्रदान की कि हरियाणा के फरीदाबाद में भारत का पहला पैरालंपिक भवन बनाया जाएगा।
  • इस भवन की निर्माण लागत राशि 3 करोड़ 11 लाख रुपए अनुमानित है।
  • इसके अलावा हरियाणा सरकार ने दिव्यांगों को अगले वर्ष से 2000 रुपए की मासिक पेंशन प्रदान किए जाने की घोषणा की।

संबंधित लिंक
http://prharyana.gov.in/hi/node/22069
http://delhincrnews.in/2018/03/26/countrys-first-paralympic-bhawan-to-come-up-in-faridabad/
https://haryana.punjabkesari.in/haryana/news/first-paralympic-building-in-faridabad-775011