भारत सरकार के नए प्रमुख वैज्ञानिक सलाहकार

प्रश्न-हाल ही में कौन भारत सरकार के नए प्रमुख वैज्ञानिक सलाहकार नियुक्त हुए?
(a) के.विजय राघवन
(b) आर. चिदंबरम
(c) जी. माधवन नायर
(d) डॉ.ए.एस. किरण कुमार
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 26 मार्च, 2018 को प्रसिद्ध जीव विज्ञानी के. विजय राघवन भारत सरकार के नए प्रमुख वैज्ञानिक सलाहकार (PSA) नियुक्त हुए।
  • उनका कार्यकाल 3 वर्षों का होगा।
  • इस पद पर वह प्रसिद्ध परमाणु भौतिक विज्ञानी आर. चिदंबरम का स्थान लेंगे।
  • गौरतलब है कि प्रमुख वैज्ञानिक सलाहकार का पद वर्ष 1999 में अटल बिहारी वाजपेयी सरकार द्वारा सृजित किया गया था।
  • उल्लेखनीय है कि पीएसए वैज्ञानिक नीति से संबंधित सभी मामलों पर सरकार का सर्वोच्च सलाहकार होता है।

संबंधित लिंक
http://www.thehindu.com/todays-paper/tp-national/new-principal-scientific-adviser-to-govt-of-india/article23359218.ece
http://indianexpress.com/article/india/vijay-raghavan-appointed-principal-scientific-advisor-to-govt-5112537/
https://www.thebetterindia.com/135783/krishnaswamy-vijayraghavan-biologist-india-principal-scientific-advisor/
https://www.icts.res.in/news/prof-k-vijayraghavan-appointed-principal-scientific-advisor-government-india