भारत का निवेश स्तर में शीर्ष स्थान

India's top spot in investment levels

प्रश्न-29 सितंबर, 2015 को प्रकाशित ‘फाइनेंशियल टाइम्स’ की रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2015 की पहली छमाही में भारत में कितने बिलियन अमेरिकी डॉलर का प्रत्यक्ष विदेशी निवेश हुआ?
(a) 31
(b) 28
(c) 27
(d) 16
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 29 सितंबर, 2015 को प्रकाशित ‘फाइनेंशियल टाइम्स’ की रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2015 की पहली छमाही में भारत में लगभग 31 बिलियन अमेरिकी डॉलर का प्रत्यक्ष विदेशी निवेश हुआ है।
  • उल्लेखनीय है कि वर्ष 2015 की पहली छमाही में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश प्राप्त करने वाले देशों में भारत पहले स्थान पर रहा।
  • गौरतलब है कि इस दौरान चीन, सं.रा. अमेरिका और यूनाइटेड किंगडम में क्रमशः 28 बिलियन अमेरिकी डॉलर, 27 बिलियन अमेरिकी डॉलर और 16 बिलियन अमेरिकी डॉलर का प्रत्यक्ष विदेशी निवेश हुआ।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.ft.com/cms/s/3/fdd0e3c2-65fc-11e5-97d0-1456a776a4f5.html#axzz3ng3PzMox
http://www.financialexpress.com/article/economy/india-trumps-china-us-in-wooing-fdi-during-h1-fy16-report/143581/
http://www.hindustantimes.com/business/india-emerges-top-fdi-destination-leaving-behind-china-us-in-2015/story-7Dno24ijpNUtLjehW1gnGI.html