भारत का एक और स्थल यूनेस्को की विश्व धरोहर सूची में शामिल

City of Jaipur
प्रश्न-6 जुलाई, 2019 को यूनेस्को की ‘विश्व धरोहर संबंधी वैश्विक समिति’ ने जयपुर शहर को यूनेस्को की विश्व धरोहर की सूची में शामिल किया। इससे संबंधित निम्न कथनों पर विचार कीजिए-
(i) यह यूनेस्को की विश्व धरोहर की सूची में शामिल होने वाला राजस्थान राज्य का तीसरा ऐतिहासिक स्थल है।
(ii) वर्तमान में भारत के कुल 38 स्थल यूनेस्को की विश्व धरोहर सूची में शामिल हो चुके हैं।
(iii) अब तक भारत के 9 स्थलों को प्राकृतिक श्रेणी में शामिल किया जा चुका है?
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से कथन सही हैं/है?

(a) केवल (i)
(b) केवल (i) एवं (ii)
(c) केवल (ii)
(d) उपर्युक्त सभी
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य
  • 30 जून से 10 जुलाई, 2019 के मध्य ‘संयुक्त राष्ट्र शैक्षिक-वैज्ञानिक और सांस्कृतिक संगठन (UNESCO) की विश्व धरोहर संबंधी वैश्विक समिति (World Heritage Committee) की 43 वीं बैठक बाकू, अजरबैजान में आयोजित की गई।
  • इस बैठक के दौरान 6 जुलाई, 2019 को विश्व के 7 सांस्कृतिक स्थलों को यूनेस्को की ‘विश्व धरोहर सूची’ (World  Heritage List) में शामिल किया गया।
  • इसमें जयपुर शहर को सांस्कृतिक श्रेणी में यूनेस्को की विश्व धरोहर सूची में शामिल किया गया।
  • गौरतलब है कि जंतर-मंतर (जयपुर) (वर्ष 2010) और राजस्थान के पहाड़ी किले (Hill Forts of Rajasthan) के बाद यह यूनेस्को की विश्व धरोहर की सूची में शामिल होने वाला राजस्थान राज्य का तीसरा ऐतिहासिक स्थल है।
  • उल्लेखनीय है कि भारत के उत्तर-पश्चिम राज्य राजस्थान में जयपुर के किलेबंद शहर (Fortified city of Jaipur) की स्थापना वर्ष 1727 में सवाई जय सिंह द्वितीय द्वारा की गई थी।
  • वर्ष 2018 में मुंबई के ‘विक्टोरियन गोथिक एवं आर्ट डेको इंसेबल’ को यूनेस्को की विश्व धरोहर सूची में शामिल किया गया था।
  • वर्तमान में भारत के कुल 38 स्थल यूनेस्को की विश्व धरोहर सूची में शामिल हो चुके हैं।
  • जिनमें से 30 सांस्कृतिक श्रेणी, 7 प्राकृतिक श्रेणी और 1 को मिश्रित श्रेणी में स्थान प्राप्त हुआ है।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.business-standard.com/article/pti-stories/jaipur-gets-unesco-world-heritage-tag-119070600724_1.html

https://www.thehindu.com/news/national/pink-city-jaipur-gets-unesco-world-heritage-tag/article28305530.ece

https://whc.unesco.org/en/statesparties/in