भारत और विश्व बैंक के मध्य समझौता

The Government of India and the World Bank signed a US$ 201.50 million credit agreement

प्रश्न-हाल ही में भारत ने किस कार्यक्रम के लिए विश्व बैंक के साथ 201.50 मिलियन अमेरिकी डॉलर के वित्तीय समझौते पर हस्ताक्षर किए?
(a) टीबी उन्मूलन कार्यक्रम
(b) पोलियो उन्मूलन कार्यक्रम
(c) स्वास्थ्य शिक्षा सुधार कार्यक्रम
(d) तृतीय तकनीकी शिक्षा गुणवत्ता सुधार कार्यक्रम
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 1 फरवरी, 2017 को भारत ने ‘तृतीय तकनीकी शिक्षा गुणवत्ता सुधार कार्यक्रम (TEQIP III) के लिए विश्व बैंक के साथ 201.50 मिलियन अमेरिकी डॉलर के वित्तीय समझौते पर हस्ताक्षर किए।
  • इस कार्यक्रम का उद्देश्य निम्नलिखित है-
    (i) प्रतिभागी इंजीनियरी शिक्षा संस्थानों में गुणवत्ता और इक्विटी में बढ़ोत्तरी करना।
    (ii) उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश बिहार, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, 8 पूर्वोत्तर राज्यों और अंडमान निकोबार द्वीप समूह में इंजीनियरी शिक्षा प्रणाली की सक्षमता में सुधार लाना।
    (iii) उक्त राज्यों में इंजीनियरी संस्थानों में गुणवत्ता और इक्विटी में सुधार करना।
    (iv) क्षेत्रगत शासन और कार्य निष्पादन को सुदृढ़ बनाने के लिए प्रणालीस्तरीय सुधार करना।
  • उल्लेखनीय है कि तृतीय तकनीकी शिक्षा गुणवत्ता सुधार कार्यक्रम की अवधि 31 मार्च, 2022 तक है।

In Association with Amazon.in

संबंधित लिंक
http://www.worldbank.org/en/news/press-release/2017/02/01/project-signing-world-bank-government-sign-new-agreement-improve-quality-education-across-200-engineering-institutes