एच-1 बी वीजा विधेयक अमेरिकी संसद की प्रतिनिधि सभा में पेश

H-1B visa reform bill introduced in US House of Representatives

प्रश्न-हाल ही में अमेरिकी संसद की प्रतिनिधि सभा में एच-1 बी वीजा में सुधार के लिए नया विधेयक पेश किया गया। इस नए विधेयक में वार्षिक न्यूनतम वेतन कितना करने का प्रस्ताव है?
(a) 80 हजार अमेरिकी डॉलर
(b) 1.30 लाख अमेरिकी डॉलर
(c) 60 हजार अमेरिकी डॉलर
(d) 1 लाख अमेरिकी डॉलर
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 30 जनवरी, 2017 को अमेरिकी संसद की प्रतिनिधि सभा में एच-1 बी वीजा में सुधार के लिए नया विधेयक पेश किया गया।
  • कैलिफोर्निया की डेमाक्रैट सांसद जोए लोफग्रेन ने ‘हाई स्किल्ड इंटेग्रिटी एंड फेयरनेस एक्ट, 2017’ (High Skilled Integrity and Fairness Act, 2017) नामक विधेयक पेश किया।
  • इसमें एच-1 बी वीजा धारकों का न्यूनतम वेतन दुगुना करने का प्रस्ताव है।
  • अभी एच-1 बी वीजा धारकों का वार्षिक न्यूनतम वेतन 60 हजार अमेरिकी डॉलर है।
  • नए विधेयक में इसे बढ़ाकर लगभग 1 लाख 30 हजार अमेरिकी डॉलर करने का प्रस्ताव है।
  • उल्लेखनीय है कि ‘एच-1 बी वीजा’, आव्रजन और राष्ट्रीयता अधिनियम (Immigration and Nationality Act) की धारा 101 (a) (15) (H) के तहत अमेरिका में एक गैर-अप्रवासी वीजा है।
  • इसे अर्हता प्राप्त पेशेवर को दिया जाता है।
  • इसी के आधार पर अमेरिका में कंपनियां प्रतिवर्ष कई विदेशी पेशेवरों को अपने यहां नौकरी पर रखती हैं।
  • यदि यह विधेयक पारित होता है तो अमेरिका में कंपनियां एच-1 बी वीजा देकर विदेशी पेशेवरों को आसानी से नौकरी नहीं दे पाएंगी।
  • इसका बड़ा प्रभाव भारतीय आईटी कंपनियों पर भी पड़ेगा।

संबंधित लिंक
http://timesofindia.indiatimes.com/world/us/h-1b-visa-reform-bill-introduced-in-us-house-of-representatives/articleshow/56888616.cms
http://economictimes.indiatimes.com/nri/visa-and-immigration/trump-government-tables-new-h-1b-bill-techies-it-firms-brace-for-tough-future/articleshow/56887602.cms
http://money.cnn.com/2017/01/31/technology/india-h1b-visa-trump-tech-companies/