भारत और फिनलैंड के मध्य समझौता-ज्ञापन

India's Prime Minister Modi speaks to the media inside the parliament premises on the first day of the winter session in New Delhi

प्रश्न-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने भारत और फिनलैंड के मध्य किस सहयोग हेतु सहमति पत्र को अपनी मंजूरी प्रदान की है?
(a) पर्यटन के क्षेत्र में
(b) आतंकवाद से निपटने
(c) बाह्य अंतरिक्ष के शांतिपूर्ण उपयोग के क्षेत्र में
(d) नवीकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 13 फरवरी, 2019 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने भारत और फिनलैंड के मध्य बाह्य अंतरिक्ष के शांतिपूर्ण उपयोग के क्षेत्र में सहयोग के लिए सहमति-पत्र पर अपनी मंजूरी प्रदान की है।
  • दोनों देशों के मध्य इस सहमति-पत्र पर 10 जनवरी, 2019 को नई दिल्ली में हस्ताक्षर किए गए थे।
  • इस हस्ताक्षरित सहमति-पत्र के तहत पृथ्वी के सुदूर संवेदन, उपग्रह संचार, उपग्रह आधारित नौवहन, अंतरिक्ष विभाग और बाह्य अंतरिक्ष के अन्वेषण के क्षेत्र में नए अनुसंधान गतिविधियों और अनुप्रयोग से जुड़ी संभावनाओं को बढ़ावा मिलेगा।

लेखक-रमेश चंद

संबंधित लिंक भी देखें…

http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=188591

https://www.aninews.in/news/world/asia/govt-gives-nod-to-mou-between-india-finland-in-peaceful-uses-of-outer-space20190214032043/

https://news.gestrs.com/govt-gives-nod-to-mou-between-india-finland-in-peaceful-uses-of-outer-space