पुस्तक-लेट्स टॉक आन एयरः कन्वर्सेशनस विद रेडियो प्रेजेंटर्स

प्रश्न-पुस्तक ‘लेट्स टॉक आन एयरः कन्वर्सेशनस विद रेडियो प्रेजेंटर्स’ के लेखक कौन हैं?
(a) टी.के. माधवानी
(b) युनूस खान
(c) राकेश आनन्द बख्शी
(d) ममता सिंह
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 13 फरवरी, 2019 को विश्व रेडियो दिवस के अवसर पर मुंबई में पुस्तक ‘लेट्स टॉक ऑन एयर : कन्वर्सेशन विद रेडियो प्रेजेंटर्स’ (Let’s Talk on Air: Conversations with Radio Presenters) लांच की गई।
  • इस पुस्तक के लेखक राकेश आनन्द बख्शी हैं।
  • इस पुस्तक का प्रकाशन पेंगुइन रैंडम हाउस द्वारा किया गया।
  • इस पुस्तक में भारत के 14 लोकप्रिय रेडियो प्रस्तोताओं के जीवन के विषय में उल्लेख किया गया है।
  • इसमें अमीन सयानी, युनूस खान, रोहिणी, ममता सिंह, ऋषिकेश कन्नन, अनुराग पांडेय एवं अनमोल इत्यादि शामिल हैं।
  • उल्लेखनीय है इस वर्ष विश्व रेडियो दिवस का मुख्य विषय (Theme) संवाद, सहिष्णुता और शांति (Dialogue, Tolerance and Peace) था।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://penguin.co.in/book/uncategorized/lets-talk-on-air/

https://en.unesco.org/news/world-radio-day-2019-celebrate-dialogue-tolerance-and-peace

https://www.eventbrite.com/e/book-launch-lets-talk-on-air-by-rakesh-anand-bakshi-at-crossword-bookstores-tickets-56329782897#