भारत और ऑस्ट्रिया के मध्य समझौता

India and Austria Sign a Protocol amending the India-Austria Double Taxation Avoidance Convention

प्रश्न-हाल ही में भारत और ऑस्ट्रिया के मध्य किस क्षेत्र में समझौता हुआ?
(a) आतंकवाद
(b) दोहरे कराधान
(c) निर्यात
(d) पर्यटन
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • भारत और ऑस्ट्रिया ने 6 फरवरी, 2016 को भारत-ऑस्ट्रिया दोहरे कराधान बचाव अभिसमय में संशोधन हेतु एक संलेख (Protocal) पर हस्ताक्षर किया है।
  • मौजूदा अभिसमय में संशोधन से दोहरे कराधान से बचाव होगा एवं राजकोषीय अपवंचन की रोकथाम होगी।
  • भारत की ओर से केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड के अध्यक्ष (CBOT) सुशील चंद्र ने एवं ऑस्ट्रिया की ओर से प्रभारी डी’ अफेयर्स ऑस्ट्रिया दूतावास जॉर्ज जिहितनर (Georg Zehetner) ने इस समझौते पर हस्ताक्षर ने किया।
  • समझौते का उद्देश्य-दोनों देशों के मध्य कर संबंधित सूचनाओं के आदान-प्रदान के मौजूदा ढाचे के दायरे को व्यापक करना है जिससे कर चोरी एवं दोनों देशों के मध्य कर परिहार पर अंकुश लगाने में मदद मिलेगी।

संबंधित लिंक
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=158129
http://www.financialexpress.com/economy/india-austria-amend-double-taxation-avoidance-convention/540072/