जेनेसिस प्राइज-2017

The Genesis Prize 2017

प्रश्न-हाल ही में भारतीय मूल के ब्रिटिश मूर्तिकार अनीश कपूर को किस देश का प्रतिष्ठित ‘जेनेसिस प्राइज-2017’ प्रदान किया गया?
(a) ब्रिटेन
(b) इस्राइल
(c) ईरान
(d) दक्षिण अफ्रीका
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 5 फरवरी, 2017 को जेनेसिस प्राइज फाउंडेशन द्वारा भारतीय मूल के ब्रिटिश मूर्तिकार अनीश कपूर को इस्राइल के प्रतिष्ठित ‘जेनेसिस प्राइज-2017’ प्रदान किया गया।
  • पुरस्कार के तहत 1 मिलियन अमेरिकी डॉलर की राशि प्रदान की जाती है।
  • वर्ष 2012 में स्थापित इस वार्षिक पुरस्कार को टाइम मैगजीन द्वारा ‘यहूदी नोबेल’ का दर्जा दिया गया है।
  • अनीश कपूर को यह पुरस्कार यहूदी मूल्यों के प्रति उनकी प्रतिबद्धता के लिए प्रदान किया जाएगा।
  • उल्लेखनीय है कि अनीश कपूर को वर्ष 1991 में टर्नर पुरस्कार , वर्ष 2013 में नाईट हुड पुरस्कार भी प्रदान किया गया था।
  • अनीश कपूर पिछले कई वर्षों से सामाजिक न्याय के कार्यों हेतु प्रतिबद्ध हैं।

संबंधित लिंक
http://www.genesisprize.org/press-center/item/756-2017-jewish-nobel-awarded-to-celebrated-artist-anish-kapoor.html
http://www.theweek.in/news/entertainment/anish-kapoor-wins-genesis-prize.html
http://www.business-standard.com/article/news-ians/indian-origin-artist-anish-kapoor-wins-2017-genesis-prize-117020701083_1.html