भारत और ईआईबी में समझौता

European Investment Bank to provide EUR 500 million for metro in Bengaluru

प्रश्न-हाल ही में भारत सरकार और यूरोपीय इन्वेस्टमेंट बैंक (EIB) के मध्य बेंगलुरू मेट्रो रेल परियोजना चरण-II हेतु कितनी राशि के ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किया गया?
(a) 250 मिलियन यूरो
(b) 275 मिलियन यूरो
(c) 300 मिलियन यूरो
(d) 350 मिलियन यूरो
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 5 अक्टूबर, 2017 को भारत सरकार और यूरोपियन इन्वेस्टमेंट बैंक (EIB-European Investment Bank) के मध्य बेंगलुरू मेट्रो रेल परियोजना चरण-II हेतु 300 मिलियन यूरो (पहली किश्त) के ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किया गया।
  • बेंगलुरू मेट्रो परियोजना चरण-II का वित्तपोषण संयुक्त रूप से यूरोपियन इंवेस्टमेंट बैंक (500 मिलियन यूरो) तथा एशियन इंफ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट बैंक (300 मिलियन यूरो) द्वारा किया जाएगा।
  • इस परियोजना के तहत बेंगलुरू में मेट्रो रेल के लिए पूर्व-पश्चिम तथा उत्तर-दक्षिण लाइनों का विस्तार किया जाएगा।
  • इसकी लंबाई 72.095 किमी. (भूमिगत 13.79 किमी.) है।
  • कुल 61 स्टेशनों में से 12 स्टेशन भूमिगत होंगे।
  • इस परियोजना की पूर्णता अवधि प्रारंभ होने की तिथि से 5 वर्ष है।

संबंधित लिंक
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=171409
http://www.eib.org/infocentre/press/releases/all/2017/2017-265-record-eib-loan-in-india-eur-500m-for-bangalore-metro
http://www.abplive.in/india-news/european-investment-bank-to-provide-eur-500-million-for-metro-in-bengaluru-589271?ani